बारां. प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बारां एसपी डॉक्टर रवि ने जानकारी दी है.
एसपी डॉक्टर रवि ने बताया कि मृतक महेंद्र मीना और उसकी पत्नी कांति बाई करीब 7 साल से ठेकेदार राकेश मेघवाल के साथ ईंट-भट्टे पर काम करते थे. करीबन 4-5 साल पहले साथ-साथ काम करने के दौरान मृतक की पत्नी और ठेकेदार के बीच प्रेम संबंध हो गया. दोनों के संबंधों के बारे में मृतक महेंद्र मीना को पता चला तो पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़े होने लगे. इस पर मृतक की पत्नी और प्रेमी ठेकेदार ने महेंद्र मीना को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
यह भी पढ़ें: होटल गए युवक को बंधक बनाकर मांगी 5 लाख की फिरौती, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इसके तहत राकेश ने मृतक महेंद्र मीना को शराब पिलाई. उसके बाद टापरी में महेंद्र के शराब के नशे में होने के बाद मौका पाकर राकेश ओर कांति बाई ने मिलकर महेंद्र को गला घोटकर मार डाला. साथ ही सबूत मिटाने के लिए 21 नवंबर की रात को ही लाश को ईंट-भट्टे में चुन दिया था. पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.