छबड़ा (बारां). तीसरे चरण के चुनाव के लिए छबड़ा ब्लाक की 27 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुये. इसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
पढ़ें: पंचायती राज चुनाव 2020: तृतीय चरण के चुनाव आज, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उधर बाहरी पंचायतों में गांव के अंदर आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद से हर दो घण्टे में मतदान का प्रतिशत आना शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक छबड़ा की 27 पंचायतो में 8 प्रतिशत और 12 बजे तक 25.1 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर बाद मतदान के प्रतिशत में बढ़त देखने को मिली.