शाहबाद (बारां). जिले के तलेटी क्षेत्र में टिड्डी दल का झुंड प्रवेश कर गया है. जिसके बाद किसानों को फसल नुकसान की चिंता सता रही है. किसान अब सरकार से टिड्डी को भगाने की मांग कर रहे हैं.
शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में टिड्डी दल ने दो दिन पहले दस्तक दी थी. उसके बाद कृषि विभाग और जागरूक लोगों ने टिड्डी दल को शाहबाद क्षेत्र की सीमा से खदेड़ दिया था, लेकिन बुधवार को फिर टिड्डी दल शाहबाद क्षेत्र के तलेटी क्षेत्र में दस्तक दे चुका है. इससे कृषि विभाग के अधिकारी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए और तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, अन्य बागवानी और खेती के बगीचे लगे हुए हैं. ऐसे में टिड्डी दल उसको काफी नुकसान पहुंचाएगा.
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने टिड्डी दल को खत्म करने के लिए एक दल भेजा है. जैसे ही टिड्डी दल का रात को ठहराव होगा, उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. सहायक कृषि अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि शाहबाद क्षेत्र के तलहटी क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डी दल मंडरा रहा है. इसको कृषि विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं. TOP 10@ 10 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें..
साथ ही कीटनाशक दवा का छिड़काव कर टिड्डी दल को खत्म करने की तैयारी चल रही है. अगर टिड्डी दल का खात्मा नहीं हुआ तो आने वाले बरसात की खेती में किसानों के लिए परेशानी पैदा हो जाएगी. इसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. वह भी हरसंभव प्रयास कर टिड्डी दल को खत्म करने की करने में लगे हुए हैं. किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम-धंधे चौपट हो गए हैं. अब किसान बरसात की फसल की तैयारी करने में इधर-उधर से खाद बीज की जुगत करने की कोशिश में है. ऐसे में क्षेत्र में टिड्डी दल किसानों के अरमानों पर कहर बनकर टूटता दिख रहा है.
यह भी पढे़ं. खबर का असर: अगले साल से मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीद की उम्मीद
किसानों का कहना है कि हमारी आजीविका फसलों से ही चलती है. ऐसे में फसलें नहीं होंगी तो किसान कंगाल हो जाएगा. किसानों ने टिड्डी को खत्म करने की मांग की है. जिससे बरसात के समय में होने वाली फसलों से किसानों को अच्छी उपाय मिल सके.