छबड़ा (बारां). देश में चल रहे कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बावजूद जिले में हथकड़ शराब बनाने का काम धड्डल्ले से चल रहा है. जिसपर जिला आबकारी और छबड़ा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती और उदपुरिया में अवैध शराब निर्माण ठिकानें पर कार्रवाई करते हुए 10 से ज्यादा भट्टियों को तोड़ 5 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है. साथ ही मौके से करीब 150 लीटर शराब जब्त की है.
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि, छबड़ा के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती में अवैध हथकड़ शराब की भट्टियों के संचालन होने की सूचना पर छबड़ा पुलिस के साथ लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती और उदपुरिया में कार्रवाई की गई. जिसमें करीबन अवैध शराब की भट्टियों और 5 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट कर मौके से 150 लीटर हथकड़ शराब भी जब्त की गई है.
पढ़ेंः जहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल
उन्होंने बताया कि, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जैसे ही कार्रवाई करने के लिए पहुंची, तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया. पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों के देख लोग खेतों में भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब बना रहे के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कर आगे की जांच में जुटी हुई है.