ETV Bharat / state

छबड़ा में शोरूम से महिला चोर साड़ियां लेकर फरार, करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद - छबड़ा में साड़ी शोरूम में चोरी

छबड़ा में साड़ी खरीदने के नाम पर शोरूम से 8 से 10 साड़ियां चोरी करने का मामला सामने आया है. इसकी कीमत 8 से 10 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह करतूत कैद हो गई है.

Chhabra news, stolen at showroom
छबड़ा में शोरूम से महिला चोर साड़ियां लेकर फरार
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:07 AM IST

छबड़ा (बारां). कस्बे में स्थित एक साड़ी शोरूम पर चार अज्ञात महिलाओं द्वारा साड़ी खरीदने के नाम कुल आठ से दस हजार रुपए की आठ कीमती साड़ियां चुराने का मामला सामने आया है. ग्राहक बन कर शोरूम में घुसी महिलाओं की साड़ी चोरी करने का वीडियो फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गया है. चार महिलाएं शोरूम से साड़ी चुराने के कुछ देर बाद ही चुराई गई साड़ियों समेत नदारद हो गई है.

सोभ्या साड़ी सेंटर के मालिक अतुल जेन ने बताया कि 4 अज्ञात महिलाए साड़ी खरीदने के नाम दुकान में आई और कीमती साड़ियां दिखाने को कहा. सेल्समेन द्वारा एक से बढ़कर एक कीमती साड़ियां दिखाई गई. इसी बीच घेरा बना बैठी चारों महिलाओं ने अचानक सेल्समेन का दूसरे ग्राहक से बात करने पर महिलाओं ने मौका देख करीबन 8 कीमती साड़ियों चुरा ली, जिनकी करीबन दस हजार रुपए की कीमत है.

यह भी पढ़ें- जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय जयपुर टीम ने की भीलवाड़ा में कार्रवाई...बैंक लोन फ्रॉड मामले में 'एक्शन'

महिलाएं बिना साड़ी खरीदे ही पसन्द नहीं आने की बात कह दुकान से चली गई, जब सेल्समैन ने साड़ियों देखी तो आठ साड़ियां गायब मिली. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग चेक करने पर उक्त महिलाओं द्वारा साड़ी चोरी की वारदात कैमरे में रिकार्ड मिली, लेकिन तब तक महिलाएं बाजार से नदारद हो चुकी थी.

छबड़ा (बारां). कस्बे में स्थित एक साड़ी शोरूम पर चार अज्ञात महिलाओं द्वारा साड़ी खरीदने के नाम कुल आठ से दस हजार रुपए की आठ कीमती साड़ियां चुराने का मामला सामने आया है. ग्राहक बन कर शोरूम में घुसी महिलाओं की साड़ी चोरी करने का वीडियो फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गया है. चार महिलाएं शोरूम से साड़ी चुराने के कुछ देर बाद ही चुराई गई साड़ियों समेत नदारद हो गई है.

सोभ्या साड़ी सेंटर के मालिक अतुल जेन ने बताया कि 4 अज्ञात महिलाए साड़ी खरीदने के नाम दुकान में आई और कीमती साड़ियां दिखाने को कहा. सेल्समेन द्वारा एक से बढ़कर एक कीमती साड़ियां दिखाई गई. इसी बीच घेरा बना बैठी चारों महिलाओं ने अचानक सेल्समेन का दूसरे ग्राहक से बात करने पर महिलाओं ने मौका देख करीबन 8 कीमती साड़ियों चुरा ली, जिनकी करीबन दस हजार रुपए की कीमत है.

यह भी पढ़ें- जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय जयपुर टीम ने की भीलवाड़ा में कार्रवाई...बैंक लोन फ्रॉड मामले में 'एक्शन'

महिलाएं बिना साड़ी खरीदे ही पसन्द नहीं आने की बात कह दुकान से चली गई, जब सेल्समैन ने साड़ियों देखी तो आठ साड़ियां गायब मिली. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग चेक करने पर उक्त महिलाओं द्वारा साड़ी चोरी की वारदात कैमरे में रिकार्ड मिली, लेकिन तब तक महिलाएं बाजार से नदारद हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.