ETV Bharat / state

बारां: अवैध खनन के दौरान 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त - डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त

बारां के अंता में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

anta news, illegal mining, dumpers and a JCB machine seized
अवैध खनन के दौरान 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:34 AM IST

अंता (बारां). क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रात के अंधियारे में वाहनों से धड़ल्ले से अवैध बजरी सहित अवैध पत्थरों का परिवहन किया जा रहा है. जिससे एक ओर बड़ी मात्रा में राजस्व का तो सरकार को नुकसान हो ही रहा है. साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन माफियों का मक्कड़ जाल पनपता जा रहा है. ऐसे में माफियों के पौ बारह हो रहे हैं.

अवैध खनन के दौरान 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त

सबसे दिलचस्प बात यह है कि अंता विधानसभा क्षेत्र खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का गृह क्षेत्र होने के बावजूद अवैध खनन पर लगाम नहीं कसी जा रही है. रात दिन क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध बजरी सहित अवैध पत्थरों का खनन एवं परिवहन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- चूरू: चार अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 13 घायल

डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को सोरसन की झोपड़ियों के पास से पत्थर एवं मिट्टी का अवैध खनन करने के मामले में पत्थरों तथा मिट्टी से भरे 5 डम्परों सहित एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है, जिसकी सूचना माइनिंग विभाग के अधिकारियों को दी गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में ली जाएगी.

अंता (बारां). क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रात के अंधियारे में वाहनों से धड़ल्ले से अवैध बजरी सहित अवैध पत्थरों का परिवहन किया जा रहा है. जिससे एक ओर बड़ी मात्रा में राजस्व का तो सरकार को नुकसान हो ही रहा है. साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन माफियों का मक्कड़ जाल पनपता जा रहा है. ऐसे में माफियों के पौ बारह हो रहे हैं.

अवैध खनन के दौरान 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त

सबसे दिलचस्प बात यह है कि अंता विधानसभा क्षेत्र खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का गृह क्षेत्र होने के बावजूद अवैध खनन पर लगाम नहीं कसी जा रही है. रात दिन क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध बजरी सहित अवैध पत्थरों का खनन एवं परिवहन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- चूरू: चार अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 13 घायल

डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को सोरसन की झोपड़ियों के पास से पत्थर एवं मिट्टी का अवैध खनन करने के मामले में पत्थरों तथा मिट्टी से भरे 5 डम्परों सहित एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है, जिसकी सूचना माइनिंग विभाग के अधिकारियों को दी गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.