छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस को लेकर छबड़ा चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. कस्बे के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम लगातार सर्वे कर जांच कर रही है. चिकित्सा विभाग ने छबड़ा के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल और कडेयावन के मॉडल स्कूल में सौ-सौ बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. ब्लाक सीएमएचओ ने बताया कि, जरूरत पड़ने पर बालिका आदर्श विद्या मंदिर और आईटीआई भवन को को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है.
ब्लॉक सीएमएचओ हरीश भूटानी ने बताया कि, छबड़ा में अभी तक 746 लोगों को आइसोलेशन के लिए रखा गया था. जिसमे से कुल 68 लोगों की 14 दिन की अवधी पूरी हो चुकी है. उसी तरह विदेश से आये 5 लोगों में से 3 लोगों के आइसोलेशन की अवधी पूरी हो चुकी है. बाकी बचे लोगों पर मेडिकल टीम बराबर नजर बनाए हुए है. हालांकि गनिमत है कि, पूरे छबड़ा क्षेत्र में अभी तक कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है.
उन्होने कहा कि, शनिवार को मंत्री प्रमोद जेन भाया और अटरू बारां विधायक पानाचंद मेघवाल छबड़ा आकर दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद कोरोना वायरस से बचाव और अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं का फीडबैक लेकर उचित दिशा निर्देश भी देंगे.