बारां. अंता थाना क्षेत्र में पति के द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, मृतका के भाई व ससुर ने भी उसके पति का द्वारा हत्या करने की बात कही थी. इस मामले में अवैध संबंधों का एंगल भी सामने आया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य महिला से अवैध संबंध की बत बताई है.
पुलिस के अनुसार के आरोपी पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध बताए जा रहे हैं, जिसके चलते प्रेमिका, आरोपी पति और उसके एक दोस्त ने मिलकर पत्नि के मुंह में कांच भरकर, गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी.
पढ़ें: चार माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद पति फरार, पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश
पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतका के भाई ने भी जीजा पर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मुख्य आरोपी और मृतका के ससुर ने भी अपने बेटे पर बहू की हत्या करने का आरोप लगाया है. अंता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतका के 2 लड़के व एक लड़की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति पूर्व में भी दो पत्नियों की छोड़ चुका है.
पढ़ें : ज्वेलर साहिल हत्याकांड का सातवां आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैरों में लगी गोली