ETV Bharat / state

शक में सुसाइड: रात को घर में नहीं मिली पत्नी, तो खफा प​ति ने जहर खाकर दी जान - बारां मोठपुर थाना

बारां के अटरू उपखंड क्षेत्र के मोठपुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल के पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मोठपुर थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि थाने पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल रोशन सहरिया के पति ने गुरुवार रात को सल्फास की गोलियां खा ली थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वह शराब का भी आदी था. दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों मनमुटाव चल रहा था.

suicide by consuming poison , husband committed suicide
प​ति ने जहर खाकर दी जान...
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:15 PM IST

अटरू (बारां). अटरू उपखंड क्षेत्र के मोठपुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल के पति ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. घटना के वक्त उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी, ऐसे में उसे शक हुआ कि वह किसी और के यहां गई है. इस बात से खफा उसने जहर खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक आदतन शराबी था. दोनों के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था.

घर पर पत्नी नहीं मिलने से नाराज पति ने जहर खाकर दी जान...

मोठपुर थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि थाने पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल रोशन सहरिया के पति ने गुरुवार रात को सल्फास की गोलियां खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे अटरू चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई. महिला कांस्टेबल का पति किशनगंज क्षेत्र के किसी गांव में संविदा शिक्षा कर्मचारी के पद पर तैनात था. वह शराब का भी आदी था. दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों मनमुटाव चल रहा था. करीब 15 दिन पहले भी इन्हें समझाया था.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने ASP से लगाई न्याय की गुहार

जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान एक महिला को छोड़ने नारीशाला कोटा गई थी. इस दौरान गुरुवार शाम करीब 6-7 बजे उसका पति लेखराज सहरिया महिला कांस्टेबल के क्वार्टर पर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी नहीं मिलने पर उसने सल्फास की दो गोलियों का सेवन कर लिया. इस पर ग्रामीणों ने फोन पर महिला कांस्टेबल को सूचना दी, जिस पर उसने थाने पर फोन कर जवानों को इस बारे में जानकारी लेने के लिए अवगत कराया था. महिला कांस्टेबल के क्वार्टर पर थाने के जवानों ने जाकर देखा तो उसके पति की तबीयत बिगड़ रही थी. उसे तुरंत उसे अटरू चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से इलाज के लिए बारां रेफर कर दिया था. वहां महिला कांस्टेबल भी पहुंच गई थी. उसके उपरांत देर रात्रि करीब 12 बजे उसके मृत्यु होने की सूचना मिली है. थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि उक्त मामले में प्रथम दृष्टया महिला कांस्टेबल के पति को उसकी पत्नी वहां नहीं मिलने पर गलत अनुमान लगाने के चलते उसने ऐसा कदम उठाया होगा.

शराब का आदी था मृतक...

थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि महिला कांस्टेबल का पति शराब का सेवन करता था. कई बार दोनों पति-पत्नी के बीच में शराब को लेकर कहासुनी भी हुई. महिला कांस्टेबल ने कुछ दिनों पहले भी शराब छोड़ने के लिए उसके पति से कहा था.

अटरू (बारां). अटरू उपखंड क्षेत्र के मोठपुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल के पति ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. घटना के वक्त उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी, ऐसे में उसे शक हुआ कि वह किसी और के यहां गई है. इस बात से खफा उसने जहर खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक आदतन शराबी था. दोनों के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था.

घर पर पत्नी नहीं मिलने से नाराज पति ने जहर खाकर दी जान...

मोठपुर थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि थाने पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल रोशन सहरिया के पति ने गुरुवार रात को सल्फास की गोलियां खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे अटरू चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई. महिला कांस्टेबल का पति किशनगंज क्षेत्र के किसी गांव में संविदा शिक्षा कर्मचारी के पद पर तैनात था. वह शराब का भी आदी था. दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों मनमुटाव चल रहा था. करीब 15 दिन पहले भी इन्हें समझाया था.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने ASP से लगाई न्याय की गुहार

जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान एक महिला को छोड़ने नारीशाला कोटा गई थी. इस दौरान गुरुवार शाम करीब 6-7 बजे उसका पति लेखराज सहरिया महिला कांस्टेबल के क्वार्टर पर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी नहीं मिलने पर उसने सल्फास की दो गोलियों का सेवन कर लिया. इस पर ग्रामीणों ने फोन पर महिला कांस्टेबल को सूचना दी, जिस पर उसने थाने पर फोन कर जवानों को इस बारे में जानकारी लेने के लिए अवगत कराया था. महिला कांस्टेबल के क्वार्टर पर थाने के जवानों ने जाकर देखा तो उसके पति की तबीयत बिगड़ रही थी. उसे तुरंत उसे अटरू चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से इलाज के लिए बारां रेफर कर दिया था. वहां महिला कांस्टेबल भी पहुंच गई थी. उसके उपरांत देर रात्रि करीब 12 बजे उसके मृत्यु होने की सूचना मिली है. थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि उक्त मामले में प्रथम दृष्टया महिला कांस्टेबल के पति को उसकी पत्नी वहां नहीं मिलने पर गलत अनुमान लगाने के चलते उसने ऐसा कदम उठाया होगा.

शराब का आदी था मृतक...

थाना प्रभारी रामदयाल मधुकर ने बताया कि महिला कांस्टेबल का पति शराब का सेवन करता था. कई बार दोनों पति-पत्नी के बीच में शराब को लेकर कहासुनी भी हुई. महिला कांस्टेबल ने कुछ दिनों पहले भी शराब छोड़ने के लिए उसके पति से कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.