अंता (बारां). ऑल इंडिया रेलवे मेंस और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर रेल बचाओ देश बचाओ आंदोलन को लेकर रविवार को रेलवे एम्प्लाइज द्वारा रेलवे स्टेशन पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया.
कोटा मंडल की बारां शाखा द्वारा अंता रेलवे स्टेशन पर शाखा सचिव लक्ष्यराज अंता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिनमें प्रमुख मांगे डिए फ्रिज बहाल करना, निजीकरण बंद करना, पुरानी पेंशन चालू करना, पदों का सरेंडर बंद करना, ठेकेदारी प्रथा बंद करना, लारजेस स्कीम चालू करना, खाली पदों को तुरंत भरना, रुके हुए प्रमोशन को बहाल करना मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया.
पढ़ेंः शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से की आर्थिक राहत पैकेज की मांग
इस दौरान सह सचिव लक्षराज ने बताया कि केंद्र सरकार और रेल प्रशासन के द्वारा कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में लगातार पिछले कई वर्षों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान युवा कर्मचारी नेता बुद्धि धाकड़, सत्यनारायण, गजानंद, ललित पांचाल, कृष्ण मुरारी, राधेश्याम, रामेश्वर, पवन सैनी, अभिलाषा राठौर, अमोल सोनी, चेतराम, विक्रम पाटीदार, धर्मेंद्र मंगल, पाटीदार राहुल, जगमोहन बनवारी, बाबूलाल, प्रियंका, अनिल मेरोठा, ओम प्रकाश, हरकेश जोगी, राकेश मीणा समेत कई कर्मचारियों ने भाग लिया.