बारां. गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक के प्रति जागरुक किया गया, किसानों को खेती में उन्नत और आधुनिक विधि से खेती करने की जानकारी भारत संकल्प यात्रा के तहत दी जा रही है. इस दौरान किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.
ड्रोन से किया यूरिया का छिड़काव : कृषि विभाग ने गुरूवार को बारां ब्लॉक के ग्राम पंचायत कलमण्डा के खुले मैदान में और अंता ब्लॉक के ग्राम पंचायत जयनगर के किसान के गेहूं के खेत पर ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव किया, और किसानों को इसके बारे में जानकारी दी.
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि ड्रोन से यूरिया का छिड़काव पारंपरिक विधियों की तुलना में अधिक सुरक्षित है, क्योंकि यह हवा में यूरिया के प्रदूषण को कम करता है. ड्रोन से यूरिया का छिड़काव एक समान रूप से होता है, जिससे पूरे खेत में फसलों को यूरिया की समान मात्रा मिलती है. इससे फसलों की ग्रोथ और पैदावार में काफी सुधार होता है, और इससे किसानों के समय और मेहनत की भी बचत होती है.
इस अवसर पर प्रधान मोरपाल सुमन, एसडीएम दीपक महावर, सरपंच चन्द्रमोहन नागर, सरपंच महेन्द्र नागर, ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन शर्मा, पूर्व सरपंच संजय मेहरा, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे. अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में किसान अपने खेत में ड्रोन का उपयोग शुरू करेंगे.