अंता (बारां). सोमवार सुबह एनएच-27 पर बड़ा हादसा हो गया. उत्तरप्रदेश के कानपुर से अहमदाबाद जा रही यात्रियों से भरी एक बस और ट्राले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
बस और ट्राले में टक्कर से घटनास्थल पर बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.
बता दें कि इन दिनों बारां से अंता के बीच सड़क रिपेयरिंग का काम चल रहा है. हाईवे को वन-वे किया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान वन-वे पर बने गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं.
पढ़ें: अलवर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोग घायल
वहीं अलवर जिले के भिवाड़ी में रविवार को दो सड़क दुर्घटनाएं सामने आई थी. फूलबाग थाना क्षेत्र के नीलम चौक पर एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत में तीन नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं दूसरी घटना अलवर मेगा हाइवे के इसरोदा मोड़ पर हुई थी. जहां, पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे. इलाज के दौरान अभी भी पांचों युवकों की हालात नाजुक बनी हुई है.