बारां. सीएम अशोक गहलोत ने आज देश के पहले हाईटेक और निःशुल्क श्री महावीर पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मंत्री रमेश मीणा मौजूद रहे. लोकार्पण के बाद सीएम गहलोत ने श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान के हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल और मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया.
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि अस्पताल परिसर में 3 ऑपरेशन थियेटर और 6 से अधिक सुविधायुक्त वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें ऑक्सीजन पाइपलाइन की सुविधा भी है. अस्पताल में 24 घंटे इलाज मुहैया होंगी. चिकित्सकों और टीम के लिए यहां आवास भी बनवाए गए हैं. इसके अलावा परिसर में राधाकृष्ण मंदिर, तुलादान, शाला, यज्ञशाला और गौ मंदिर निर्मित कराए गए हैं.
-
श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल एवं मोबाइल ट्रोमा सेंटर के शुभारंभ समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत | श्री बड़ां बालाजी धाम, बारां-मांगरोल | 14 फरवरी pic.twitter.com/aIU2F61MEV
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल एवं मोबाइल ट्रोमा सेंटर के शुभारंभ समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत | श्री बड़ां बालाजी धाम, बारां-मांगरोल | 14 फरवरी pic.twitter.com/aIU2F61MEV
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2023श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल एवं मोबाइल ट्रोमा सेंटर के शुभारंभ समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत | श्री बड़ां बालाजी धाम, बारां-मांगरोल | 14 फरवरी pic.twitter.com/aIU2F61MEV
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2023
पढ़ें- बारां में बना पशु-पक्षियों के लिए पहला हाईटेक अस्पताल, सीएम गहलोत करेंगे शुभारंभ, जानें खासियत
35 बीघा में 20 करोड़ की लागत से बना अस्पताल- बारां से करीब 12 किलोमीटर दूर बड़ा बालाजी के सामने 35 बीघा जमीन पर इस अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. इसके निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसमें हर पशु-पक्षी के इलाज की व्यवस्था है. साथ ही जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन और पुनर्वास की भी सुविधा है. लावारिस और पालतू पशु सभी का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.
इस अस्पताल में 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, डायग्नोस्टिक लैब, 300 बेड की क्षमता वाले वार्ड और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही इस पशु-पक्षी अस्पताल में 10 डॉक्टर्स, 40 कंपाउंडर और 50 केयर टेकर की टीम मौजूद रहेगी. यहां 10 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है, जो कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ से बीमार व जख्मी पशु-पक्षियों को यहां लाएंगी.