ETV Bharat / state

Lock down के पांचवें दिन बंद रहा छबड़ा कस्बा - छबड़ा में लॉकडाउन

कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार के निर्देशों की पालना में गुरुवार को लॉकडाउन के पाचवें दिन भी छबड़ा कस्बा पूर्णतयः बन्द रहा. वर्तमान के हालात देखते हुए मुस्लिम समाज के सदर की ओर से अब मस्जिदों के बजाय घरों पर ही नमाज अदा करने की घोषणा की गई है.

Lockdown in Chhabra, बारां न्यूज
लॉकडाउन के पांचवें दिन बंद रहा छबड़ा कस्बा
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:56 PM IST

छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के तहत छबड़ा कस्बा पूरी तरह बन्द रहा. पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते लोग दिन भर घरों में ही दुबके रहे. वहीं मुस्लिम समाज के सदर की ओर से अब मस्जिदों के बजाय घरों पर ही नमाज अदा करने की घोषणा की गई है.

मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर आटे, चावल के पैकेट और तैयार खाना पहुंचाया. छबड़ा औकाफ कमेटी और मस्जिद के सदर द्वारा मुस्लिम वर्ग के लोगों पर इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर मस्जिदों में नवाज पढ़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

लॉकडाउन के पांचवें दिन बंद रहा छबड़ा कस्बा

कमेटी के सदर अतीक भारती व सचिव जहूर हाशमी ने बताया कि मस्जिद में सिर्फ दो ही व्यक्ति नवाज पढ़ेंगे. बाकी सभी लोग अपने अपने घरों पर ही पांचों समय की नमाज पढ़ें, क्योंकि कोरोना की महामारी इन दिनों तेजी से फैल रही है. उससे बचने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोग आपसे में इकठ्ठे न हो सकें.

पढ़ें- Corona effect: भाजपा की नई टीम का गठन भी Lock down की चपेट में...

वहीं पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में ट्रांसपोर्ट कम्पनियों से अपील की गई है कि खाद्य सामग्री लेकर आने जाने वाले वाहनों पर किसी भी तरह की कोई भी पाबन्दी नहीं है. ट्रांसपोर्ट व्यवसाई बिना किसी डर के अपने वाहनों को खाद्य सामग्री लेकर भेजें. छबड़ा में जहां सम्पूर्ण कस्बा बन्द रहा तो वहीं बिना बजह घरों से निकले करीबन 7 दर्जन से भी अधिक वाहनों के चालान बनाए गए. साथ ही निर्धारित दर से अधिक दाम पर समान बेच रहे एक किराना व्यापारी को हिरासत में लिया गया.

छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के तहत छबड़ा कस्बा पूरी तरह बन्द रहा. पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते लोग दिन भर घरों में ही दुबके रहे. वहीं मुस्लिम समाज के सदर की ओर से अब मस्जिदों के बजाय घरों पर ही नमाज अदा करने की घोषणा की गई है.

मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर आटे, चावल के पैकेट और तैयार खाना पहुंचाया. छबड़ा औकाफ कमेटी और मस्जिद के सदर द्वारा मुस्लिम वर्ग के लोगों पर इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर मस्जिदों में नवाज पढ़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

लॉकडाउन के पांचवें दिन बंद रहा छबड़ा कस्बा

कमेटी के सदर अतीक भारती व सचिव जहूर हाशमी ने बताया कि मस्जिद में सिर्फ दो ही व्यक्ति नवाज पढ़ेंगे. बाकी सभी लोग अपने अपने घरों पर ही पांचों समय की नमाज पढ़ें, क्योंकि कोरोना की महामारी इन दिनों तेजी से फैल रही है. उससे बचने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोग आपसे में इकठ्ठे न हो सकें.

पढ़ें- Corona effect: भाजपा की नई टीम का गठन भी Lock down की चपेट में...

वहीं पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में ट्रांसपोर्ट कम्पनियों से अपील की गई है कि खाद्य सामग्री लेकर आने जाने वाले वाहनों पर किसी भी तरह की कोई भी पाबन्दी नहीं है. ट्रांसपोर्ट व्यवसाई बिना किसी डर के अपने वाहनों को खाद्य सामग्री लेकर भेजें. छबड़ा में जहां सम्पूर्ण कस्बा बन्द रहा तो वहीं बिना बजह घरों से निकले करीबन 7 दर्जन से भी अधिक वाहनों के चालान बनाए गए. साथ ही निर्धारित दर से अधिक दाम पर समान बेच रहे एक किराना व्यापारी को हिरासत में लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.