अंता (बारां). बारां जिले के अंता में परवन नदी में नहाते समय डूबे तीनों बच्चों के शव 20 घंटे बाद निकाले गए. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चों के व को बाहर निकाला.
पढ़ेंः बारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम
बता दें कि आसन में महादेव के दर्शन करने अपने परिजनों के साथ आये 3 बच्चे रविवार को नहाते समय परवन नदी में डूब गए थे. जिनकी पहले ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चला इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुचकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बन्द कर दिया गया.
पढ़ेंः डूंगरपुर: बीएससी थर्ड ईयर के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
सोमवार को तीनों बच्चों में से 2 के शव पानी में तैरते हुए नजर आए और तीसरे बच्चे को एसडीआरएफ की टीम की ओर से ढूढ़ लिया गया. बच्चों के शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.