ETV Bharat / state

बारां पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, पुलिस की 7 टीमों ने पकड़े 29 आरोपी - Baran police raid

बारां पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अपराधी प्रवृति के आरोपी, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी शामिल हैं.

29 accused arrested in Baran
पुलिस की 7 टीमों ने पकड़े 29 आरोपी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:18 PM IST

पुलिस ने दबिश देकर 29 आरोपियों को किया अरेस्ट

बारां. एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर कोतवाली सीआई राजेश खटाना के नेतृत्व में बुधवार सुबह पुलिस की 7 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अल सुबह पुलिस की 7 टीम बनाकर कर अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनमें 27 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है तथा 2 पुराने वारंटियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे ही टीमों को अलग-अलग जगह रवाना किया गया था, जिनमें कुछ जवान वर्दी में थे तो कुछ बिना वर्दी में गए. अपराधी प्रवृति से जुड़े, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी व स्टैंडिंग वारंटी समेत विभिन्न अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके अपराधों की पहचान की जा रही है कि यह कौन-कौन से अपराध से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें: Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

गौरतलब है कि साल का आखरी समय चल रहा है. ऐसे में अपने टॉरगेट को पूरा करने के लिए जिले में पुलिस सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अपराधों पर रोकथाम को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी थानाधिकारियों को विशेष कारवाई के निर्देश दिए हुए हैं जिनकी पालना में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कारवाई की जा रही है और यह कारवाई लगातार जारी रहेगी.

पुलिस ने दबिश देकर 29 आरोपियों को किया अरेस्ट

बारां. एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर कोतवाली सीआई राजेश खटाना के नेतृत्व में बुधवार सुबह पुलिस की 7 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अल सुबह पुलिस की 7 टीम बनाकर कर अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनमें 27 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है तथा 2 पुराने वारंटियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे ही टीमों को अलग-अलग जगह रवाना किया गया था, जिनमें कुछ जवान वर्दी में थे तो कुछ बिना वर्दी में गए. अपराधी प्रवृति से जुड़े, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी व स्टैंडिंग वारंटी समेत विभिन्न अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके अपराधों की पहचान की जा रही है कि यह कौन-कौन से अपराध से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें: Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

गौरतलब है कि साल का आखरी समय चल रहा है. ऐसे में अपने टॉरगेट को पूरा करने के लिए जिले में पुलिस सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अपराधों पर रोकथाम को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी थानाधिकारियों को विशेष कारवाई के निर्देश दिए हुए हैं जिनकी पालना में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कारवाई की जा रही है और यह कारवाई लगातार जारी रहेगी.

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.