बारां. एसीबी ने एक पुलिस के कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. मामले में थाने का हेड कांस्टेबल मुख्य आरोपी है.
एसीबी के सीआई ज्ञान चंद मीणा ने बताया है कि बारां निवासी मोहनलाल से अयाना थाने के हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद ने रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित से रिश्वत की मांग धारा 498 ए के तहत दर्ज एक मामले में उसके पुत्र दीपक और अन्य परिवारजनों के नाम हटाने के एवज में की गई थी. पीड़ित ने एसीबी के बताया था कि हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद ने उससे 70 हजार रुपए की मांग की थी. लेकिन 20 हजार में बात पक्की हुई है.
यह भी पढ़ें: ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा - सीबीआई से कराई जाए जांच
कार्रवाई से पहले एसीबी को पता चला कि रिश्वत की 5 हजार रुपए की राशि आरोपी हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद पहले प्राप्त कर चुका है. एसीबी की ट्रैप कार्रवाई के दिन कांस्टेबल उमर मोहम्मद अवकाश पर होने के कारण रिश्वत की 10 हजार रुपए की राशि कॉस्टेबल रमेश को देने की बात कही गई. एसीबी की टीम ने कांस्टेबल रमेश से रिश्वत की 10 हजार रुपए की राशि बरामद कर ली है.