बारां. जिले के अंता में शादी में शामिल होने गई युवती को जंगल में ले जाकर रेप करने मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. 20 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह 9 नवंबर को अपने मामा की शादी में गई थी.
युवती का आरोप है कि जब वह शौच के लिए गई तो थाना कापरेन निवासी फालु नामक युवक बाइक पर आया और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर मंडाना के जंगल में ले गया. जहां उसे 14 दिनों तक बंधक बना कर रखा गया और उसके साथ रेप की घटना की अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें: बिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान
पीड़िता का कहना है कि किसी तरह मौका मिलते ही उसने किसी के मोबाइल से अपने पिता को घटना की सूचना दी. जिस पर पिता ने घटना स्थल पर पंहुचकर उसे मुक्त कराया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि 20 वर्षीय युवती द्वारा थाने में पहुंच कर थाना कापरेन निवासी फोलु नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.