अंता (बारां). कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा व्यापार महासंघ के तत्वाधान में कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई है. बाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में कोरोना के मामले में सरकार की गाइडलाइन की पालना को लेकर एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई है.
कोरोना को लेकर जागरूकता रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम से शुरू हुई, जो कोटा-बारां रोड, अस्पताल रोड, सब्जी मंडी, सदर मार्केट से होती हुई वापस अपने गंतव्य स्थान पर पंहुची. रैली के दौरान तख्तियों और बैनरों के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.
कस्बे में सरकार के आदेशानुसार कोरोना को लेकर एक सप्ताह के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रोजाना अलग-अलग माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि देखने को मिल रहा है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी को भी आमजन हल्के में ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार अभी कस्बा कोरोना की चपेट में आने से बचा हुआ है, जिसके चलते आमजन इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के आवास को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा- ये BJP की ओछी मानसिकता
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल ने दुकानदारों से अपील की है कि दुकानदार मास्क का उपयोग करें. साथ ही दुकानों पर खरीददारी करने आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि आमजन कोरोना जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रह सके.
जागरूकता रैली में एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह, विकास अधिकारी मजहर इमाम, पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष गोर सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.