ETV Bharat / state

अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट, यात्रियों को हो रही परेशानी

बारां जिले के अंता में यात्रियों को एक बस स्टैंड अब धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है. जिसके बाद नगर पालिका ने इसे शुरु करने बजाए इस स्थान पर रेन बसेरा बनाने जा रहा है.

बारां न्यूज, अतां उपखंड, बस स्टैंड, baran news, anta subdivision, bus stand
अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:15 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में कहने को तो बस स्टैंड है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते वर्षो से बन्द पड़ा हुआ है. जिसे चालू कराने को लेकर कई बार आवाजे उठाई गई, लेकिन इसे चालू नहीं कराया जा सका. ऐसे में यह धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता चला गया और अब नगर पालिका द्वारा इसे चालू करने के बजाय इस स्थान पर रेन बसेरा बनाया जा रहा है.

अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट

बता दें, कि कस्बे में यहां के यात्रियों को एक बस स्टैंड नसीब नहीं होना कितनी बड़ी चिंता जनक बात है और उस स्थिति में जब अंता विधान सभा क्षेत्र से सरकार में हर बार मंत्री रहे हो. उसके बावजूद बस स्टैंड बन्द पड़ा रहने के कारण वर्षों से कोटा-बारां रोड पर घण्टों खड़े रहकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ेंः अलवर : साथलपुर में पानी की किल्लत और अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं इस बस स्टैंड का तत्कालीन मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर द्वारा 1984 में उद्घाटन किया गया था, ताकि कस्बे के लोगों को राहत मिल सके और अब तो लगता है कि रेन बसेरा बनने के बाद बस स्टैंड का नामो निशान ही खत्म होने वाला है.

अंता (बारां). जिले के अंता में कहने को तो बस स्टैंड है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते वर्षो से बन्द पड़ा हुआ है. जिसे चालू कराने को लेकर कई बार आवाजे उठाई गई, लेकिन इसे चालू नहीं कराया जा सका. ऐसे में यह धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता चला गया और अब नगर पालिका द्वारा इसे चालू करने के बजाय इस स्थान पर रेन बसेरा बनाया जा रहा है.

अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट

बता दें, कि कस्बे में यहां के यात्रियों को एक बस स्टैंड नसीब नहीं होना कितनी बड़ी चिंता जनक बात है और उस स्थिति में जब अंता विधान सभा क्षेत्र से सरकार में हर बार मंत्री रहे हो. उसके बावजूद बस स्टैंड बन्द पड़ा रहने के कारण वर्षों से कोटा-बारां रोड पर घण्टों खड़े रहकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ेंः अलवर : साथलपुर में पानी की किल्लत और अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं इस बस स्टैंड का तत्कालीन मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर द्वारा 1984 में उद्घाटन किया गया था, ताकि कस्बे के लोगों को राहत मिल सके और अब तो लगता है कि रेन बसेरा बनने के बाद बस स्टैंड का नामो निशान ही खत्म होने वाला है.

Intro:बारां जिले के अन्ता में कहने को तो बस स्टैंड है परन्तु प्रशासन की उदासीनता के चलते वर्षो से बन्द पड़ा हुआ है जिसे चालू कराने को लेकर कई मर्तबा आवाजे उठाई गई परन्तु इसे चालू नही कराया जा सका ऐसे में यह धीरे धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता चला गया और अब नगर पालिका द्वारा इसे चालू करने के बजाय इस स्थान पर रेन बसेरा बनाया जा रहा है जिसे लेकर बस स्टैंड के प्रतीक्षालय सहित टिकिट विंडो घर को तोड़ा जा चुका है ।Body:

अंता (बारां) आपको बता दे कि बारां जिले में दूसरा स्थान रखने वाले कस्बे में यहां के यात्रियों को एक बस स्टैंड नसीब नही होना कितनी बड़ी चिंता जनक बात है ।और उस स्थिति में जब अंता विधान सभा क्षेत्र से सरकार में हर बार मंत्री रहे हो ।रहा सवाल यात्रियों का तो बस स्टैंड होते हुए भी बस स्टैंड बन्द पड़ा रहने के कारण वर्षो से कोटा बारां रोड पर घण्टो खड़े रहकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।रहा सवाल यहां के जनप्रतिनिधियों की तो कभी इस ओर ध्यान देने की ही कोशिश नही की गई ऐसे में लम्बा चोड़ा बस स्टैंड परिसर अतिक्रमण के कारण सिमटकर सकरा होता चला गया । जब कि इस बस स्टैंड का तत्कालीन मुख्य मंत्री शिव चरण माथुर द्वारा 1984 में उद्घाटन किया गया था ।ताकि कस्बे के लोगो को राहत मिल सके ।
ओर अब तो लगता है कि रेन बसेरा बनने के बाद बस स्टैंड का नामोनिशान ही खत्म होने वाला है ।जब कि पूर्व में इस बस स्टैंड पर चाय पान की दुकानें लगी हुई थी जिसके कारण बस स्टैंड पर रौनक बनी रहती थी परन्तु बाद में बस चालक बसो को बस स्टैंड पर नही लाकर सीधे ही ले जाने लगे ऐसे में बस स्टैंड लम्बे समय से वीरान हो गया और इसके आस पास के लोगो ने अतिक्रमण करके इसे सकरा बना दिया और अब तो यह पूर्ण रूप से बन्द होने के कगार पर आ चुका है ।

बाइट - नागरिक
बाइट- नागरिक
बाइट - मनीष गौर पालिका ईओ अंताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.