छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में गुरुवार को एसडीएम और चिकित्सा विभाग की ओर से अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल दुकान और एक फर्जी क्लिनिक को सीज किया है. वहीं, टीम की ओर से कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य मेडिकल और क्लिनिक संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में निकली बिदौंली रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI घायल, मामला दर्ज
एसडीएम मनीषा तिवारी ने बताया कि कस्बे में फर्जी क्लिनिक चलाकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. साथ ही सूचना मिल रही थी कि कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
मनीषा तिवारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान छबड़ा स्टेशन मार्ग स्थित एक मेडिकल स्टोर को चेक किया गया तो वहां मेडिकल संचालक फर्जी तरीके से मरीजों का उपचार करता नजर आया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मेडिकल संचालक से पूछताछ करने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया. इसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया.
इसी तरह टीम ने दूसरी कार्रवाई गुगोर मार्ग पर स्थित एक निजी क्लीनिक पर की. क्लीनिक पर एक झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के दुकान के अंदर करीब 6 से अधिक महिलाओं का उपचार करता नजर आया. बीसीएमएचओ की ओर से जब डिग्री मांगी गई तो वह कोई दस्तावेज नहीं दे पाया. इसके बाद टीम ने दुकान को सीज कर दिया. वहीं, कार्रवाई की सूचना पर क्षेत्र के अन्य फर्जी मेडिकल संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गए.
सब्जी मंडी में छबड़ा पुलिस की कार्रवाई
बारां जिले के छबड़ा में मंगलवार को इंद्रा कॉलोनी स्थित थोक सब्जी मंडी में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडी के करीब 12 दुकानदारों का चालाना काटा और पांच-पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला.
बता दें, पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रा कॉलोनी स्थित थोक सब्जी मंडी में दुकानदारों और फुटकर व्यापारियों की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है. इस पर छबड़ा पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस की कार्रवाई को देख मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर करीब 12 दुकानों का चालान काटा, साथ ही मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया है.