बारां. जिले के प्लायथा ग्राम पंचायत में आज ACB की बड़ी कार्रवाई हुई. ग्राम विकास अधिकारी हुकम सिंह को आज एसीबी कोटा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार परिवादी जाकिर हुसैन ने ग्राम पंचायत प्लायथा में वर्ष 2018-19 में ठेका लेकर नाली निर्माण का कार्य किया था . जिसकी एवज में परिवादी को साढ़े 15 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था. जबकि नाली निर्माण की कुल लागत 18 लाख रुपये थी. जिसके पेंडिंग बिलो के भुगतान के बदले ग्राम विकास अधिकारी हुकम सिंह ने परिवादी से 3 प्रतिशत के हिसाब से 54 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
इस पर परिवादी ने कोटा एसीबी में भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत की. जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी कोटा की टीम ने प्लायथा गांव स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम विकास अधिकारी हुकम सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.