बांसवाड़ा. लोहारिया थाना क्षेत्र के मोयावासा गांव में सोमवार रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के ससुर का कहना है कि उसने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. हालांकि मंगलवार को मृतका के पीहर पक्ष ने हत्या करने के आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कराया (Dowry murder case filed in Banswara) है.
पुलिस ने बताया कि चंदा पत्नी विनोद की हत्या के मामले में दहेज प्रताड़ना और हत्या की धारा 304 बी में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके अनुसार शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार रात को एंबुलेंस से एक महिला को लाया गया. डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की और उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका चंदा के ससुर नारायण ने बताया कि वह खेत पर काम कर रहे थे. छोटे बच्चे ने आकर बताया कि मम्मी घर में लटक गई है. मौके पर पहुंचे और घर के अंदर से फंदा काटकर नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आए हैं.
पढ़ें: विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, दो महीने पहले पति ने की थी खुदकुशी...जानें वजह
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण हंगामा भी: मंगलवार सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में मृतका के पीहर पक्ष के गांव मोटा से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और हंगामा करने लगे. ऐसे में प्रशासन ने मोटा गांव लोहारिया व शहर कोतवाली का जाब्ता भी मौके पर लगाया है. समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. मृतका चंदा के पिता 60 वर्षीय शंकर ने दहेज हत्या का मामला बताते हुए प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच घाटोल डीएसपी को सौंपी है.