ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से पानी की आवक तेज, माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:31 PM IST

मध्यप्रदेश के धार क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी की तेज बहाव को देखते हुए राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े बांध, माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिये गये हैं.

माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये , all 16 gates of mahi dam opened

बांसवाड़ा. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े माही बांध का गेट सोमवार को फिर से खोल दिया गया. मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी का बहाव तेजी से माही बांध की ओर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए दोपहर बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए. हालांकि बांसवाड़ा जिले में भी बीते रात से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. लेकिन, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का केचमेंट एरिया मध्य प्रदेश का धार क्षेत्र माना जाता है. वहां बाजना बांध से फिर पानी छोड़ा गया है.

माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये

पानी की यह आवक लगातार बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार वहां से 63 हजार क्यूसेक की गति से पानी बांध की ओर बढ़ रहा है. पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुबह बांध के दो गेट खुलवाए गए. इसके बाद भी पानी की आवक और बढ़ने के कारण दो और गेट बाद में खोले गए, लेकिन इससे भी बात नहीं बनी और दोपहर 2 बजे बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए.

पढ़े- दौसा की बेटी ने CS टॉप कर बढ़ाया प्रदेश का गौरव

बांध परियोजना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 50-50 सेंटीमीटर गेट खोले गए हैं. लेकिन, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पानी की आवक बढ़ रही है उसे देखते हुए इसे और बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि माही बांध से यह ओवरफ्लो पानी माही नदी से होते हुए बेणेश्वर और यहां से गुजरात के कडाणा बांध होते हुए पानी अरब सागर में पहुंचता है. माही बांध की जल भराव क्षमता 281.50 मीटर है और वर्तमान में बांध का जलस्तर 281.20 मीटर तक चल रहा है.

बांसवाड़ा. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े माही बांध का गेट सोमवार को फिर से खोल दिया गया. मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी का बहाव तेजी से माही बांध की ओर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए दोपहर बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए. हालांकि बांसवाड़ा जिले में भी बीते रात से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. लेकिन, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का केचमेंट एरिया मध्य प्रदेश का धार क्षेत्र माना जाता है. वहां बाजना बांध से फिर पानी छोड़ा गया है.

माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये

पानी की यह आवक लगातार बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार वहां से 63 हजार क्यूसेक की गति से पानी बांध की ओर बढ़ रहा है. पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुबह बांध के दो गेट खुलवाए गए. इसके बाद भी पानी की आवक और बढ़ने के कारण दो और गेट बाद में खोले गए, लेकिन इससे भी बात नहीं बनी और दोपहर 2 बजे बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए.

पढ़े- दौसा की बेटी ने CS टॉप कर बढ़ाया प्रदेश का गौरव

बांध परियोजना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 50-50 सेंटीमीटर गेट खोले गए हैं. लेकिन, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पानी की आवक बढ़ रही है उसे देखते हुए इसे और बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि माही बांध से यह ओवरफ्लो पानी माही नदी से होते हुए बेणेश्वर और यहां से गुजरात के कडाणा बांध होते हुए पानी अरब सागर में पहुंचता है. माही बांध की जल भराव क्षमता 281.50 मीटर है और वर्तमान में बांध का जलस्तर 281.20 मीटर तक चल रहा है.

Intro:बांसवाड़ाl प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े माही बांध के सोमवार को गेट फिर खोले गएl मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी का फ्लोर तेजी से माही बांध की ओर बढ़ रहा हैl इसे देखते हुए दोपहर बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गएlBody:हालांकि बांसवाड़ा जिले में भी गत रात से रिमझिम का दौर चल रहा है लेकिन उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का केचमेंट एरिया मध्य प्रदेश का धार क्षेत्र माना जाता हैl वहां बाजना बांध से फिर पानी छोड़ा गया हैl पानी की यह आवक लगातार बढ़ रही हैl पता चला है कि वहां से 63000 क्यूसेक की गति से पानी बांध की ओर बढ़ रहा हैl पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुबह बांध के दो गेट खुलवाए गएl इसके बाद भी पानी की आवक और बढ़ने के कारण दो गेट बाद में और खोले गए लेकिन इससे भी बात नहीं बनी और दोपहर 2:00 बजे बाद सभी 16 गेट खोल दिए गएlConclusion:बांध परियोजना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पचास पचास सेंटीमीटर गेट खोले गए हैं लेकिन जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पानी की आवक बढ़ रही है उसे देखते हुए इसे और बढ़ाया जा सकता हैl आपको बता दें कि माही बांध से यह ओवरफ्लो पानी माही नदी से होते हुए बेणेश्वर और यहां से गुजरात के कडाणा बांध होते हुए पानी अरब सागर में पहुंचता हैl माही बांध की जल भराव क्षमता 281.50 मीटर है और वर्तमान में बांध का जलस्तर 281.20 मीटर तक चल रहा हैl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.