बांसवाड़ा. प्रतापपुर स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज के पहले उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया. इस दौरान 70 बटुकों ने जनेऊ धारण किया. जिसमें देशभर से आए ब्राह्मण समाज के हजारों लोग मौजूद रहें. समारोह के दौरान समाज की ओर से सामूहिक विवाह की योजना भी तैयार की गई.
सहस्त्र आदित्य ब्राह्मण समाज जिला शाखा की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस लघु महाकुंभ में अमित जी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नारायण पटेल मुख्य अतिथि रहें. उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक है. अध्यक्ष पद से गुरु आश्रम के महंत घनश्याम दास ने अपने आशीर्वचन में बटुकों से श्रेष्ठ कर्म करने का आह्वान किया.
ये पढ़ेंः अलवर : भाभी के झगड़े से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा युवक, खुदकुशी की दी धमकी, ईटीवी भारत संवाददाता ने समझाकर नीचे उतारा
श्री सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश चंद्र पंड्या ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही कहा कि सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की योजना तैयार की जा रही है. इससे पहले संयोजक डॉक्टर दिनेश भट्ट, जमुनालाल भट्ट बालू भाई त्रिवेदी, अशोक पाठक, मनोहर लाल जोशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक भामाशाहों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.