बांसवाड़ा. सूदखोरी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने गुलरेज आत्महत्या प्रकरण में तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रोचक बात यह है कि तीनों ही महिलाएं रिश्ते में बहन होने के साथ-साथ लंबे समय से सूदखोरी और अवैध वसूली की गैंग से जुड़ी थी.
पढ़ेंः Covid 19: गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा
पुलिस की इस कार्रवाई के साथ ही इस मामले से जुड़े आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम सारण ने बताया कि गुलरेज आत्महत्या प्रकरण के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी तबस्सुम और उसकी बहन गुलरेज के घर जाकर उसे धमकाया करती थी.
इसी प्रकार के एक अन्य प्रकरण में इंदिरा कॉलोनी निवासी अंजुम पत्नी आमिर खान और मल्लिका पत्नी आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ही महिला आरोपियों की सूदखोरी की धमकी से तंग आकर एक युवक अपने घर से भाग गया था.
पढ़ेंः Reet Teacher Recruitment 2018 में नियुक्ति से वंचित बेरोजगारों को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात
थाना प्रभारी ने बताया कि 13 अगस्त 2019 को इंदिरा कॉलोनी निवासी मोहम्मद हनीफ ने यह मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया गया कि मोहम्मद हुसैन, परवेज, अल्फाज, जीनत, कायनात, मल्लिका और अंजुम की धमकियों से तंग आकर उसका पुत्र फिर घर छोड़कर भाग गया. आरोपियों का कहना था कि तौफीक ने उनसे कर्ज लिया है. कर्ज नहीं चुकाने पर जान से मार देंगे और सारा सामान ले जाएंगे.
पढ़ेंः कोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस
पुलिस के अनुसार गुलरेज मामले में गिरफ्तार तबस्सुम अपराधिक प्रवृत्ति की महिला है. जिसके खिलाफ कोतवाली थाने में ही गंभीर प्रकृति के 6 मामले दर्ज हैं. इस मामले में मल्लिका, तबस्सुम और अंजुम को गिरफ्तार कर लिया गया और इनसे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी सारण ने लोगों से अपील की कि सूदखोरों से डरकर आत्महत्या करने या फिर घर छोड़कर जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जा सकता है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.