ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: संक्रमित के परिजनों ने डॉक्टर को दी धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा

बांसवाड़ा में एक डॉक्टर को धमकी देने का मामला सामने आया है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों ने डॉ. पर कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट को निगेटिव बताकर कांटेक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को घर पर ही रखने का दबाव बनाया. जिसके बाद डॉ. की ओर से मना करने पर परिजनों की ओर से उन्हें धमकी दी गई. इस मामले की सूचना जिला कलेक्टर को मिलने पर कलेक्टर ने पूरे मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

rajasthan news, बांसवाड़ा न्यूज
बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमित के परिवार ने डॉ. को दी धमकी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 1:38 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमित के परिजनों की ओर से डॉक्टर को धमकाने का मामला सामने आया है. बता दें कि परिजन डॉक्टर के घर पहुंच गए और रिपोर्ट को छिपाने का दबाव डालते हुए डॉक्टर को धमकाने से भी बाज नहीं आए.

इस सूचना के बाद से कोविड-19 की चिकित्सा टीम के सदस्यों में रोष उत्पन्न हो गया और सभी सदस्य जिला प्रशासन पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने तत्काल प्रभाव से एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमित के परिवार ने डॉ. को दी धमकी

परिजनों ने डॉक्टर पर बनाया दबाव...

रति तलाई क्षेत्र के एक संक्रमित की तबीयत खराब होने पर 19 जून को उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया था. यहां से ट्रीटमेंट देने के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे इलाज के लिए बड़ौदा ले गए. अगले दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजन उसे बांसवाड़ा ले आए. इस बीच किसी ने चिकित्सा विभाग को सूचना दे दी कि संक्रमित के परिवार में से निमेष मेहता सहित कुछ लोग डॉ. देवेश गुप्ता के घर पहुंचे और रिपोर्ट को नेगेटिव बताकर कांटेक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को घर पर ही रखने का दबाव बनाया.

पढ़ें- Corona संक्रमण से 100 प्रतिशत रिकवरी रेट का इस जिले ने बनाया Record

जिसके बाद डॉ. देवेश गुप्ता ने इंकार कर दिया तो परिजनों ने डॉ. को देख लेने की धमकी दी. डॉ. गुप्ता की सूचना पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ. वीरेंद्र चरपोटा और अन्य डॉक्टर एडीएम के पास पहुंचे और उनके समक्ष अपनी बात रखी. मामला तत्काल जिला कलेक्टर के पास पहुंच गया और कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

उधर शाम को चिकित्सा विभाग की टीम संक्रमित युवक के घर पहुंची और कांटेक्ट में आने वाले सभी 13 लोगों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. कांटेक्ट में आने वाले सभी 13 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमित के परिजनों की ओर से डॉक्टर को धमकाने का मामला सामने आया है. बता दें कि परिजन डॉक्टर के घर पहुंच गए और रिपोर्ट को छिपाने का दबाव डालते हुए डॉक्टर को धमकाने से भी बाज नहीं आए.

इस सूचना के बाद से कोविड-19 की चिकित्सा टीम के सदस्यों में रोष उत्पन्न हो गया और सभी सदस्य जिला प्रशासन पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने तत्काल प्रभाव से एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमित के परिवार ने डॉ. को दी धमकी

परिजनों ने डॉक्टर पर बनाया दबाव...

रति तलाई क्षेत्र के एक संक्रमित की तबीयत खराब होने पर 19 जून को उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया था. यहां से ट्रीटमेंट देने के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे इलाज के लिए बड़ौदा ले गए. अगले दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजन उसे बांसवाड़ा ले आए. इस बीच किसी ने चिकित्सा विभाग को सूचना दे दी कि संक्रमित के परिवार में से निमेष मेहता सहित कुछ लोग डॉ. देवेश गुप्ता के घर पहुंचे और रिपोर्ट को नेगेटिव बताकर कांटेक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को घर पर ही रखने का दबाव बनाया.

पढ़ें- Corona संक्रमण से 100 प्रतिशत रिकवरी रेट का इस जिले ने बनाया Record

जिसके बाद डॉ. देवेश गुप्ता ने इंकार कर दिया तो परिजनों ने डॉ. को देख लेने की धमकी दी. डॉ. गुप्ता की सूचना पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ. वीरेंद्र चरपोटा और अन्य डॉक्टर एडीएम के पास पहुंचे और उनके समक्ष अपनी बात रखी. मामला तत्काल जिला कलेक्टर के पास पहुंच गया और कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

उधर शाम को चिकित्सा विभाग की टीम संक्रमित युवक के घर पहुंची और कांटेक्ट में आने वाले सभी 13 लोगों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. कांटेक्ट में आने वाले सभी 13 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.