बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले में शनिवार रात को शराब न मिलने पर बारातियों ने दुल्हन के भाई की जान ले (Murdered In Banswara) ली. जिस समय व्यक्ति के मृत होने की सूचना गांव में पहुंची तब तक 6 फेरे (Marriage Stopped After 6 Rounds In Banswara) हो चुके थे. इसके बाद ग्रामीणों ने सातवां फेरा नहीं होने दिया और बारात को लौटा दिया .
इधर रविवार सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच में वार्ताओं का दौर चल रहा है. इसीलिए अभी तक पुलिस थाने में रिपोर्ट भी नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार को खमेरा थाना क्षेत्र के रूंजिया ग्राम पंचायत के मोर मउड़ी से मणिया पुत्र मोरजी जाति बरगोट के बेटे की बारात देलवाड़ा रावणा ग्राम पंचायत के खाखरी गड़ा निवासी सवजी पुत्र धुलिया के घर गई थी. दूल्हा दुल्हन फेरे ले रहे थे. इसी दौरान कुछ बारातियों की दुल्हन के चाचा के लड़के से शराब को लेकर बहस हो गई.
इस दौरान किसी एक बराती ने दुल्हन के चचेरे भाई कानिया पुत्र गांगजी (45) के सिर में लट्ठ मार (Murder By Procession In Banswara) दिया. घटना के बाद मौके से मारपीट करने वाले लोग भाग निकले. परिजन घायल को तुरंत बांसवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उपचार के बाद कानिया के सिर में गम्भीर चोट होने से उदयपुर रेफर कर दिया. उदयपुर जाते समय कानिया की रास्ते में ही मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही रुकवा दिया 7वां फेरा : मौत की सूचना के बाद दुल्हन के परिजनों ने 6 फेरो के बाद 7वां फेरा रुकवा दिया और शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस घर लोट गई है. वारदात की सूचना मोटागांव थाना पुलिस को दी गई. ऐसे में मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव में जाब्ता तैनात कर दिया गया है साथ ही पुलिस ने शव को भी कब्जे (Banswara Crime News) में ले लिया है.
पढ़ें : पत्नी और साले की हत्या के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली उम्रकैद की सजा
रिपोर्ट ही नहीं मिली है आगे की कार्रवाई कैसे करें : मोटा गांव थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि सूचना मिली उसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई थी पर किसी भी पक्ष ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी है. सुरक्षा के लिहाज से जाब्ता लगाया गया है. जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.