बांसवाड़ा. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून मेहरबान हो गया. प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से मानसून ने दस्तक दे दी जिसके बाद बांसवाड़ा सहित दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हुआ. सड़के दरिया बन गई और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
पिछले दो दिन से बांसवाड़ा पर लगातार बारिश हो रही है. गत 24 घंटे के दौरान लोहारिया में 9 इंच और बांसवाड़ा में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं गुरुवार को दिनभर रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. लगातार बारिश से महात्मा गांधी अस्पताल में पानी के रिसाव के चलते ग्राउंड फ्लोर पर कई वार्ड में पानी भर गया.
जिले में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है. जिले भर में भारी मात्रा में झमाझम बारिश देखी गई. बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. सुबह 8 बजे तक पिछले 30 घंटे में बांसवाड़ा में 76, घाटोल 70, लोहारिया में 107 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. वैसे पूरे जिले में बारिश का दौर चल रहा है. लगातार बारिश के कारण शहर में नीचले इलाकों में स्थित कॉलोनियों में पानी भर गया. बता दें कि महात्मा गांधी चिकित्सालय के कुछ वार्ड भी बारिश से बच नहीं सके.
पानी के रिसाव के कारण ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इमरजेंसी सहित कई वार्ड तलैया में बदल गए. इस कारण मरीजों को रखना तो दूर चिकित्सा कर्मियों का रहना भी मुश्किल हो रहा था. सूचना पर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदलाल चरपोटा पहुंचे और वार्डों पर निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी के इंजीनियर को बुलाया. पीएमओ में पानी के रिसाव के लिए ऊपर चलाए जा रहे निर्माण कार्य को जिम्मेदार बताते हुए तुरंत प्रभाव से रिसाव रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कई चिकित्सा कर्मी उनके साथ थे. डॉ चरपोटा के अनुसार हमने निर्माण कार्य जस्सी को तत्काल प्रभाव से पानी का रिसाव रोकने के बारे में आवश्यक कदम उठाने के लिए दिए है.