ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में हिट एंड रन कानून का विरोध, निजी के साथ अब सरकारी बसों की आवाजाही भी बंद - buses closed in Banswara

बांसवाड़ा में हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल अब जबरदस्त असर दिखने लगी है. बांसवाड़ा में निजी के साथ रोडवेज बसें भी बंद करना शुरू कर दी गई हैं.

Protest against Hit and Run law
बांसवाड़ा में हिट एंड रन कानून का विरोध
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 11:12 PM IST

बांसवाड़ा में हिट एंड रन कानून का विरोध

बांसवाड़ा. हिट एंड रन कानून का विरोध ट्रक ड्राइवर्स के द्वारा इस कदर किया जा रहा है कि अब यह आम लोगों के जनजीवन पर भी प्रभाव छोड़ने लगा है. स्थिति यह है कि निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है. वहीं रोडवेज की बसें भी अब बंद होने लगी है.

बांसवाड़ा के निकटवर्ती राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश से सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है. वहीं जो बसें बांसवाड़ा से रवाना की गई, उन्हें बीच रास्ते में ही खड़ा करवा दिया गया है. ऐसे में अब रोडवेज प्रबंधन के पास भी कोई चारा नहीं बचा है. रोडवेज प्रबंधक भंवरलाल जाट ने बताया कि हमारी कोशिश है बसों का संचालन हो. पर कहीं रूट बाधित होता है, तो इसकी सूचना मुख्यालय भेज दी जाती है.

पढ़ें: ​हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राईवरों का आंदोलन तेज, कल कमर्शियल वाहनों का रहेगा चक्काजाम

नसीराबाद में किया बस पर पथराव: जयपुर से बांसवाड़ा डिपो की बस आ रही बस पर नसीराबाद के पास पथराव किया गया. परिचालक कामेश्वर ने बताया कि किसी तरह बस को बचा कर ले आए. इस घटना में बस के दो कांच भी फूट गए हैं. हालांकि बांसवाड़ा शहर या आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है. इधर निजी बस संचालकों का कहना है कि जब तक पूरी यूनियन खत्म नहीं होगी. तब तक उनके द्वारा भी बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

बांसवाड़ा में हिट एंड रन कानून का विरोध

बांसवाड़ा. हिट एंड रन कानून का विरोध ट्रक ड्राइवर्स के द्वारा इस कदर किया जा रहा है कि अब यह आम लोगों के जनजीवन पर भी प्रभाव छोड़ने लगा है. स्थिति यह है कि निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है. वहीं रोडवेज की बसें भी अब बंद होने लगी है.

बांसवाड़ा के निकटवर्ती राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश से सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है. वहीं जो बसें बांसवाड़ा से रवाना की गई, उन्हें बीच रास्ते में ही खड़ा करवा दिया गया है. ऐसे में अब रोडवेज प्रबंधन के पास भी कोई चारा नहीं बचा है. रोडवेज प्रबंधक भंवरलाल जाट ने बताया कि हमारी कोशिश है बसों का संचालन हो. पर कहीं रूट बाधित होता है, तो इसकी सूचना मुख्यालय भेज दी जाती है.

पढ़ें: ​हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राईवरों का आंदोलन तेज, कल कमर्शियल वाहनों का रहेगा चक्काजाम

नसीराबाद में किया बस पर पथराव: जयपुर से बांसवाड़ा डिपो की बस आ रही बस पर नसीराबाद के पास पथराव किया गया. परिचालक कामेश्वर ने बताया कि किसी तरह बस को बचा कर ले आए. इस घटना में बस के दो कांच भी फूट गए हैं. हालांकि बांसवाड़ा शहर या आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है. इधर निजी बस संचालकों का कहना है कि जब तक पूरी यूनियन खत्म नहीं होगी. तब तक उनके द्वारा भी बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jan 2, 2024, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.