बांसवाड़ा. हिट एंड रन कानून का विरोध ट्रक ड्राइवर्स के द्वारा इस कदर किया जा रहा है कि अब यह आम लोगों के जनजीवन पर भी प्रभाव छोड़ने लगा है. स्थिति यह है कि निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है. वहीं रोडवेज की बसें भी अब बंद होने लगी है.
बांसवाड़ा के निकटवर्ती राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश से सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है. वहीं जो बसें बांसवाड़ा से रवाना की गई, उन्हें बीच रास्ते में ही खड़ा करवा दिया गया है. ऐसे में अब रोडवेज प्रबंधन के पास भी कोई चारा नहीं बचा है. रोडवेज प्रबंधक भंवरलाल जाट ने बताया कि हमारी कोशिश है बसों का संचालन हो. पर कहीं रूट बाधित होता है, तो इसकी सूचना मुख्यालय भेज दी जाती है.
पढ़ें: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राईवरों का आंदोलन तेज, कल कमर्शियल वाहनों का रहेगा चक्काजाम
नसीराबाद में किया बस पर पथराव: जयपुर से बांसवाड़ा डिपो की बस आ रही बस पर नसीराबाद के पास पथराव किया गया. परिचालक कामेश्वर ने बताया कि किसी तरह बस को बचा कर ले आए. इस घटना में बस के दो कांच भी फूट गए हैं. हालांकि बांसवाड़ा शहर या आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है. इधर निजी बस संचालकों का कहना है कि जब तक पूरी यूनियन खत्म नहीं होगी. तब तक उनके द्वारा भी बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.