बांसवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से 1 मार्च से बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाने वाला है. इसके लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाने की प्रक्रिया बनाई गई है. ऐसे में इस योजना में सबसे बड़ा पेच प्रोफेशनल डिग्री का है. सरकार ने अभी तक योजना के दायरे में कौन-कौन से डिग्री और डिप्लोमा धारी शामिल होंगे यह स्पष्ट नहीं किया है. जब तक प्रोफेशनल डिग्री धारी संबंधी कन्फ्यूजन को दूर नहीं होगा अभ्यर्थी योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इसके चलते वे लोग 1 मार्च से मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते से वंचित रह सकते हैं. अभ्यर्थी बड़ी संख्या में असमंजस का शिकार हो रहे हैं. वहीं, विभाग से भी अभ्यर्थियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.
प्रोफेशनल डिग्री धारी कई युवक प्रतिदिन रोजगार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें कुछ भी जानकारी देने में बेबस नजर आ रहे हैं. इस कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दफ्तर से मायूस होकर लौट रहे हैं. उन्हें चिंता इस बात की है कि आवेदन प्रक्रिया में बड़ा समय लग रहा है. सरकार की ओर से बड़े जोरों शोरों से बेरोजगारी भत्ते के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशंस मांगी तो जा रही है, लेकिन प्रोफेशनल डिग्री वाले मामले को अभी तक साफ तौर पर अभ्यर्थियों को सामने नहीं रखा गया है.
आपको बता दें कि इनमें बीएससी नर्सिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल्स, बीटेक सिविल, बीटेक मैकेनिकल, बी फार्मेसी के अलावा प्रोफेशनल डिग्री को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडेंस नहीं दिया गया है. जबकि बेरोजगारों में 20 से 25% प्रोफेशनल डिग्री धारी है. प्रोफेशनल डिग्रियों को लेकर प्रदेश के कुछ कार्यालयों से सरकार को पत्र भेजकर गाइडेंस मांगा है. इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी का कामकाज संभाल रहे कार्यालय सहायक धर्मेंद्र निनामा ने कहा कि प्रतिदिन लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन हम अपने स्तर पर कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भेजकर प्रोफेशनल डिग्री धारियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का निवेदन भी किया है. आपको बता दें कि योजना में महिला दिव्यांग और एससी एसटी अभ्यर्थी को 3500 और पुरुष अभ्यर्थियों को 3000 रुपये प्रति माह बतौर भत्ता दिए जाने का प्रावधान है. अब तक यह भत्ता स्नातक डिग्री धारी अभ्यर्थियों को ही दिया जा रहा है.