ETV Bharat / state

बेरोजगारी भत्ते में प्रोफेशनल डिग्री का पेच...कन्फ्यूजन में अभ्यर्थी - बांसवाड़ा

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से सरकार में आने से पहले बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई थी. अब सरकार अपनी इस घोषणा को 1 मार्च से लागू करने जा रही है. सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए लोगों से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी भी कई बिंदू ऐसे हैं जो अभ्यर्थियों की नजर में स्पष्ट नहीं हैं. ऐसे में उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है.

बेरोजगारी भत्ते पर कन्फ्यूजन
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 3:36 PM IST

बांसवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से 1 मार्च से बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाने वाला है. इसके लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाने की प्रक्रिया बनाई गई है. ऐसे में इस योजना में सबसे बड़ा पेच प्रोफेशनल डिग्री का है. सरकार ने अभी तक योजना के दायरे में कौन-कौन से डिग्री और डिप्लोमा धारी शामिल होंगे यह स्पष्ट नहीं किया है. जब तक प्रोफेशनल डिग्री धारी संबंधी कन्फ्यूजन को दूर नहीं होगा अभ्यर्थी योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इसके चलते वे लोग 1 मार्च से मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते से वंचित रह सकते हैं. अभ्यर्थी बड़ी संख्या में असमंजस का शिकार हो रहे हैं. वहीं, विभाग से भी अभ्यर्थियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.

बेरोजगारी भत्ते पर कन्फ्यूजन
undefined

प्रोफेशनल डिग्री धारी कई युवक प्रतिदिन रोजगार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें कुछ भी जानकारी देने में बेबस नजर आ रहे हैं. इस कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दफ्तर से मायूस होकर लौट रहे हैं. उन्हें चिंता इस बात की है कि आवेदन प्रक्रिया में बड़ा समय लग रहा है. सरकार की ओर से बड़े जोरों शोरों से बेरोजगारी भत्ते के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशंस मांगी तो जा रही है, लेकिन प्रोफेशनल डिग्री वाले मामले को अभी तक साफ तौर पर अभ्यर्थियों को सामने नहीं रखा गया है.

आपको बता दें कि इनमें बीएससी नर्सिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल्स, बीटेक सिविल, बीटेक मैकेनिकल, बी फार्मेसी के अलावा प्रोफेशनल डिग्री को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडेंस नहीं दिया गया है. जबकि बेरोजगारों में 20 से 25% प्रोफेशनल डिग्री धारी है. प्रोफेशनल डिग्रियों को लेकर प्रदेश के कुछ कार्यालयों से सरकार को पत्र भेजकर गाइडेंस मांगा है. इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी का कामकाज संभाल रहे कार्यालय सहायक धर्मेंद्र निनामा ने कहा कि प्रतिदिन लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन हम अपने स्तर पर कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भेजकर प्रोफेशनल डिग्री धारियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का निवेदन भी किया है. आपको बता दें कि योजना में महिला दिव्यांग और एससी एसटी अभ्यर्थी को 3500 और पुरुष अभ्यर्थियों को 3000 रुपये प्रति माह बतौर भत्ता दिए जाने का प्रावधान है. अब तक यह भत्ता स्नातक डिग्री धारी अभ्यर्थियों को ही दिया जा रहा है.

undefined

बांसवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से 1 मार्च से बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाने वाला है. इसके लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाने की प्रक्रिया बनाई गई है. ऐसे में इस योजना में सबसे बड़ा पेच प्रोफेशनल डिग्री का है. सरकार ने अभी तक योजना के दायरे में कौन-कौन से डिग्री और डिप्लोमा धारी शामिल होंगे यह स्पष्ट नहीं किया है. जब तक प्रोफेशनल डिग्री धारी संबंधी कन्फ्यूजन को दूर नहीं होगा अभ्यर्थी योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इसके चलते वे लोग 1 मार्च से मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते से वंचित रह सकते हैं. अभ्यर्थी बड़ी संख्या में असमंजस का शिकार हो रहे हैं. वहीं, विभाग से भी अभ्यर्थियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.

बेरोजगारी भत्ते पर कन्फ्यूजन
undefined

प्रोफेशनल डिग्री धारी कई युवक प्रतिदिन रोजगार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें कुछ भी जानकारी देने में बेबस नजर आ रहे हैं. इस कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दफ्तर से मायूस होकर लौट रहे हैं. उन्हें चिंता इस बात की है कि आवेदन प्रक्रिया में बड़ा समय लग रहा है. सरकार की ओर से बड़े जोरों शोरों से बेरोजगारी भत्ते के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशंस मांगी तो जा रही है, लेकिन प्रोफेशनल डिग्री वाले मामले को अभी तक साफ तौर पर अभ्यर्थियों को सामने नहीं रखा गया है.

आपको बता दें कि इनमें बीएससी नर्सिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल्स, बीटेक सिविल, बीटेक मैकेनिकल, बी फार्मेसी के अलावा प्रोफेशनल डिग्री को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडेंस नहीं दिया गया है. जबकि बेरोजगारों में 20 से 25% प्रोफेशनल डिग्री धारी है. प्रोफेशनल डिग्रियों को लेकर प्रदेश के कुछ कार्यालयों से सरकार को पत्र भेजकर गाइडेंस मांगा है. इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी का कामकाज संभाल रहे कार्यालय सहायक धर्मेंद्र निनामा ने कहा कि प्रतिदिन लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन हम अपने स्तर पर कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भेजकर प्रोफेशनल डिग्री धारियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का निवेदन भी किया है. आपको बता दें कि योजना में महिला दिव्यांग और एससी एसटी अभ्यर्थी को 3500 और पुरुष अभ्यर्थियों को 3000 रुपये प्रति माह बतौर भत्ता दिए जाने का प्रावधान है. अब तक यह भत्ता स्नातक डिग्री धारी अभ्यर्थियों को ही दिया जा रहा है.

undefined
Intro:Body:

बेरोजगारी भत्ते में प्रोफेशनल डिग्री का पेच...कन्फ्यूजन में अभ्यर्थी

points not cleared for unemployment allowance

confusion, unemployment, allowance, banswara, rajasthan, बांसवाड़ा, राजस्थान



https://www.youtube.com/embed/vNrM9DuZqo8



बांसवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से सरकार में आने से पहले बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई थी. अब सरकार अपनी इस घोषणा को 1 मार्च से लागू करने जा रही है. सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए लोगों से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी भी कई बिंदू ऐसे हैं जो अभ्यर्थियों की नजर में स्पष्ट नहीं हैं. ऐसे में उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है.           



राज्य सरकार की ओर से 1 मार्च से बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाने वाला है. इसके लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाने की प्रक्रिया बनाई गई है. ऐसे में इस योजना में सबसे बड़ा पेच प्रोफेशनल डिग्री का है. सरकार ने अभी तक योजना के दायरे में कौन-कौन से डिग्री और डिप्लोमा धारी शामिल होंगे यह स्पष्ट नहीं किया है. जब तक प्रोफेशनल डिग्री धारी संबंधी कन्फ्यूजन को दूर नहीं होगा अभ्यर्थी योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इसके चलते वे लोग 1 मार्च से मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते से वंचित रह सकते हैं. अभ्यर्थी बड़ी संख्या में असमंजस का शिकार हो रहे हैं. वहीं, विभाग से भी अभ्यर्थियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. 



प्रोफेशनल डिग्री धारी कई युवक प्रतिदिन रोजगार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें कुछ भी जानकारी देने में बेबस नजर आ रहे हैं. इस कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दफ्तर से मायूस होकर लौट रहे हैं. उन्हें चिंता इस बात की है कि आवेदन प्रक्रिया में बड़ा समय लग रहा है. सरकार की ओर से बड़े जोरों शोरों से बेरोजगारी भत्ते के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशंस मांगी तो जा रही है, लेकिन प्रोफेशनल डिग्री वाले मामले को अभी तक साफ तौर पर अभ्यर्थियों को सामने नहीं रखा गया है.



आपको बता दें कि इनमें बीएससी नर्सिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल्स, बीटेक सिविल, बीटेक मैकेनिकल, बी फार्मेसी के अलावा प्रोफेशनल डिग्री को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडेंस नहीं दिया गया है. जबकि बेरोजगारों में 20 से 25% प्रोफेशनल डिग्री धारी है. प्रोफेशनल डिग्रियों को लेकर प्रदेश के कुछ कार्यालयों से सरकार को पत्र भेजकर गाइडेंस मांगा है. इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी का कामकाज संभाल रहे कार्यालय सहायक धर्मेंद्र निनामा ने कहा कि प्रतिदिन लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन हम अपने स्तर पर कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भेजकर प्रोफेशनल डिग्री धारियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का निवेदन  भी किया है.



आपको बता दें कि योजना में महिला दिव्यांग और एससी एसटी अभ्यर्थी को 3500 और पुरुष अभ्यर्थियों को 3000 रुपये प्रति माह बतौर भत्ता दिए जाने का प्रावधान है. अब तक यह भत्ता स्नातक डिग्री धारी अभ्यर्थियों को ही दिया जा रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.