ETV Bharat / state

यात्री बस पेड़ से जा टकराई, 5 फीट तक गाड़ी में घुस गया तना, चालक घायल - बांसवाड़ा की खबर

बांसवाड़ा में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे की गंभीरता को लेकर ड्राइवर की जान कैसे बच गई, इस बात को लेकर लोग सोचने को मजबूर हो गए. दरअसल, यात्री बस पेड़ से जा टकराई थी और पेड़ का तना बस के आगे से गाड़ी में घुस गया था. इस हादसे में चालक की जान बचने पर लोग कारण खोजने में जुटे नजर आए.

बांसवाड़ा में सड़क हादसा, Road accident in Banswara, बांसवाड़ा में यात्री बस पेड़ से टकराई, Passenger bus collided with tree in Banswara
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:22 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के निकट रतलाम रोड पर तेज गति से जा रही एक बस पेड़ से टकरा गई. हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन दुर्घटना स्थल को देखने के बाद लोग चालक के बचने को आश्चर्य बता रहे हैं. क्योंकि ड्राइवर साइड में पेड़ का पूरा तना घुस गया था और आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया.

यात्री बस पेड़ से टकराई

हादसा कागदी पिकप के पास होना सामने आया है. बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में धुत था. इस कारण बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और एक बड़े पेड़ से जा टकराया. फिलहाल चालक बंजारा बस्ती बांसवाड़ा निवासी 59 वर्षीय श्यामलाल का बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता मईडा से दुर्व्यवहार का मामला फिर गरमाया, कार्यकर्ताओं ने मंत्री बामणिया और एसपी का फूंका पुतला

धमाका होने पर पहुंचे आसपास के लोग:

बताया जाता है कि कागदी पिकप के पास अचानक तेज धमाका हुआ. आवाज को सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकले. रतलाम मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरा नजर आया. मौके पर पहुंचे तो एक बस बड़े पेड़ से भिड़ी नजर आई. चालक बस के पास बेसुध हालत में था. प्रत्यक्षदर्शी मनीष के अनुसार उस समय चालक बेहोशी हालत में था. 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे चिकित्सालय भेजा गया.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में पुलिया से 40 फीट गहराई में गिरा ट्रेलर, सवार लोगों के बारे में फिलहाल असमंजस

कैसे बच गया चालक हैरत में है लोग:

दुर्घटना स्थल और बस की हालत को देखते हुए बस चालक श्यामलाल का सलामत बचना लोगों को हैरत में डाल रहा है. जिस पेड़ से बस टकराई वह बहुत बड़ा पेड़ था और उसका एक बड़ा थाना आगे के ग्लास को फोड़ते हुए ड्राइवर साइड में लगभग 4 से 5 फीट तक घुस गया था. वहीं बस का आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे. ऐसी हालत में बस चालक का बच जाना आसपास के लोगों को हैरत में डाल रहा है.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में गेमन पुलिया पर 2 ट्रेलर भिड़े, एक नदी में जा गिरा और दूसरा पुलिया पर झूला

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा, नशे में था चालक
वहां मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना के दौरान चालक श्यामलाल शराब के नशे में था. पुलिस ने अपनी एमएलसी में उसे शराब के नशे में होना बताया है. पता चला है कि बांसवाड़ा से बाजना वाया कुशलगढ़ के लिए संचालित बस को चालक हनुमान जी के वहां पर करने जा रहा था. चालक श्यामलाल के अनुसार अचानक स्टेरिंग के साथ ब्रेक फेल हो गए थे. उसके बाद क्या हुआ उसे पता नहीं. वहीं चालक के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में डूबा रहता है और दुर्घटना के दौरान भी शराब के नशे में था. गनीमत रही कि उस समय बस में कोई नहीं था अन्यथा जान माल की भारी हानि हो सकती थी.

बांसवाड़ा. शहर के निकट रतलाम रोड पर तेज गति से जा रही एक बस पेड़ से टकरा गई. हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन दुर्घटना स्थल को देखने के बाद लोग चालक के बचने को आश्चर्य बता रहे हैं. क्योंकि ड्राइवर साइड में पेड़ का पूरा तना घुस गया था और आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया.

यात्री बस पेड़ से टकराई

हादसा कागदी पिकप के पास होना सामने आया है. बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में धुत था. इस कारण बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और एक बड़े पेड़ से जा टकराया. फिलहाल चालक बंजारा बस्ती बांसवाड़ा निवासी 59 वर्षीय श्यामलाल का बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता मईडा से दुर्व्यवहार का मामला फिर गरमाया, कार्यकर्ताओं ने मंत्री बामणिया और एसपी का फूंका पुतला

धमाका होने पर पहुंचे आसपास के लोग:

बताया जाता है कि कागदी पिकप के पास अचानक तेज धमाका हुआ. आवाज को सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकले. रतलाम मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरा नजर आया. मौके पर पहुंचे तो एक बस बड़े पेड़ से भिड़ी नजर आई. चालक बस के पास बेसुध हालत में था. प्रत्यक्षदर्शी मनीष के अनुसार उस समय चालक बेहोशी हालत में था. 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे चिकित्सालय भेजा गया.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में पुलिया से 40 फीट गहराई में गिरा ट्रेलर, सवार लोगों के बारे में फिलहाल असमंजस

कैसे बच गया चालक हैरत में है लोग:

दुर्घटना स्थल और बस की हालत को देखते हुए बस चालक श्यामलाल का सलामत बचना लोगों को हैरत में डाल रहा है. जिस पेड़ से बस टकराई वह बहुत बड़ा पेड़ था और उसका एक बड़ा थाना आगे के ग्लास को फोड़ते हुए ड्राइवर साइड में लगभग 4 से 5 फीट तक घुस गया था. वहीं बस का आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे. ऐसी हालत में बस चालक का बच जाना आसपास के लोगों को हैरत में डाल रहा है.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में गेमन पुलिया पर 2 ट्रेलर भिड़े, एक नदी में जा गिरा और दूसरा पुलिया पर झूला

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा, नशे में था चालक
वहां मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना के दौरान चालक श्यामलाल शराब के नशे में था. पुलिस ने अपनी एमएलसी में उसे शराब के नशे में होना बताया है. पता चला है कि बांसवाड़ा से बाजना वाया कुशलगढ़ के लिए संचालित बस को चालक हनुमान जी के वहां पर करने जा रहा था. चालक श्यामलाल के अनुसार अचानक स्टेरिंग के साथ ब्रेक फेल हो गए थे. उसके बाद क्या हुआ उसे पता नहीं. वहीं चालक के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में डूबा रहता है और दुर्घटना के दौरान भी शराब के नशे में था. गनीमत रही कि उस समय बस में कोई नहीं था अन्यथा जान माल की भारी हानि हो सकती थी.

Intro:बांसवाड़ाl शहर के निकट रतलाम रोड पर तेज गति से जा रही एक बस पेड़ से टकरा गईl हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन दुर्घटना स्थल को देखने के बाद लोग चालक के बचने को आश्चर्य बता रहे हैं क्योंकि ड्राइवर साइड में पेड़ का पूरा तनाव घुस गया था और आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गयाl


Body:हादसा कागदी पिकप के पास होना सामने आया हैl बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में धुत थाl इस कारण बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और एक बड़े पेड़ से जा टकरायाl फिलहाल चालक बंजारा बस्ती बांसवाड़ा निवासी 59 वर्षीय श्यामलाल का बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैl

धमाका होने पर पहुंचे आसपास के लोग

बताया जाता है कि कागदी पिकप के पास अचानक तेज धमाका हुआl किस आवाज को सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकलेl रतलाम मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरा नजर आयाl मौके पर पहुंचे तो एक बस बड़े पेट से भिड़ी नजर आईl चालक बस के पास बेसुध हालत में थाl प्रत्यक्षदर्शी मनीष के अनुसार उस समय चालक बेहोशी हालत में थाl 108 पर फोन करें एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे चिकित्सालय भेजा गयाl

कैसे बच गया चालक हैरत में है लोग

दुर्घटना स्थल और बस की हालत को देखते हुए बस चालक श्यामलाल का सलामत बचना लोगों को हैरत में डाल रहा हैl जिस पेड़ से बस टकराई वह बहुत बड़ा पेड़ था और उसका एक बड़ा थाना आगे के ग्लास को फोड़ते हुए ड्राइवर साइड में लगभग 4 से 5 फीट तक घुस गया थाl वही बस का आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थेl ऐसी हालत में बस चालक का बच जाना आसपास के लोगों को हैरत में डाल रहा हैl


Conclusion:नशे में था चालक
वहां मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना के दौरान चालक श्यामलाल शराब के नशे में धुत थाl पुलिस ने अपनी एमएलसी में उसे शराब के नशे में होना बताया हैl पता चला है कि बांसवाड़ा से बाजना वाया कुशलगढ़ के लिए संचालित बस को चालक हनुमान जी के वहां पर करने जा रहा थाl चालक श्यामलाल के अनुसार अचानक स्टेरिंग के साथ ब्रेक फेल हो गए थेl उसके बाद क्या हुआ उसे पता नहीं वही चालक के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में भूत रहता है और दुर्घटना के दौरान भी शराब के नशे में थाl गनीमत रही कि उस समय बस में कोई नहीं था अन्यथा जान माल की भारी हानि हो सकती थीl

बाइट.... मनीष कुमार प्रत्यक्षदर्शी
..... श्यामलाल बस चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.