बांसवाड़ा. जिले के बाहुबली कॉलोनी में 5 दिन से चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया. आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में नवनिर्मित छात्रावास पर मुनि सुब्रत नाथ की मूर्ति स्थापना के साथ शिखर पर कलश स्थापना की घई. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई गुजरात सहित देश के कई हिस्सों से जैन समाज के लोग शामिल हुए.
बता दें कि अंतिम दिन भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया. उसके बाद आचार्य सुनील सागर महाराज के प्रवचन हुए. साथ ही मंदिर में भगवान सुब्रत नाथ और गुरु मंदिर में अन्य जैन संतों की मूर्तियों की स्थापना की गई है. मूर्ति स्थापना के साथ शिखर पर कलश स्थापना किया गया.
पढ़ेंः राजस्थान से राज्यसभा में जा सकती हैं प्रियंका गांधी
साथ ही दोपहर में जैनश्वरी दीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें आचार्य सुनील सागर की ओर से अपने शिष्य ढोलक शैलेश सागर को एलक दीक्षा प्रदान की गई. वहीं ब्रह्मचारी कांतिलाल को क्षुलक दीक्षा प्रदान की गई. वहीं इस दौरान सुबह से शाम तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
आयोजन समिति के अध्यक्ष महावीर बोहरा ने बताया कि किस पांच दिवसीय महोत्सव में जन्म कल्याणक के साथ हर दिन त्याग तपस्या और मोक्ष के बाद मूर्ति स्थापना की गई. छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों को संस्कारवान बनाए रखने के लिए मूर्ति स्थापना का यह कार्यक्रम रखा गया. वहीं इस महोत्सव में हजारों लोगों ने भाग लिया.