बांसवाड़ा. जिले के कागदी श्मशान घाट के पास एक दर्दनाक हादसा (teacher burnt alive in car) हुआ. यहां पर कार में आग लगने से एक टीचर की मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे की है. जब अचानक धू-धू कर एक कार जलने लगी. आसपास के मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा को उसके अंदर एक शख्स जल रहा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाई और आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक भीमपुर निवासी मनोज पुत्र महिपाल जैन निवासी लोहारिया की जलकर मौत (Teacher Burnt Alive in Car) हो गई थी.
फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया: शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि पेशे से शिक्षक मनोज फिलहाल राती तलाई में किराए पर रहते थे. दरअसल, बांसवाड़ा शहर में रतलाम की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग से सटा हुआ कागदी श्मशान घाट है. इसी श्मशान घाट के सामने अचानक से कार (Accident in Banswara) जलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया. वहीं, कार में जलकर मरने वाले की पहचान मनोज के रूप में की गई.
पढ़ेंः राजस्थान: हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन, फैला करंट...चालक-खलासी जिंदा जले
मृतक के परिजनों ने क्या कहा जानिए: परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज वहां कैसे पहुंचे. परिजानों ने कहा कि वह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. ये हत्या है या हादसा मामले की जांच के बाद ही बता पाएंगे.
तीन महीने बाद जा रहे थे स्कूल: इधर, जानकारी मिली कि मनोज छोटी सरवन क्षेत्र के राजकीय विद्यालय में शिक्षक है. वह करीब तीन महीने बाद स्कूल जा रहे थे. अब यह आगजनी की घटना कैसे हुई किसी को भी जानकारी नहीं है.