घाटोल (बांसवाड़ा). खमेरा थाना क्षेत्र के अमरथुन में रविवार सुबह नहर पर नहाने गई वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोगी निवासी लाम्बाकाटा कुवानीया शनिवार को अमरथुन में बेटी के घर आई थी. मोगी सुबह उठकर नहर में हाथ मुंह धोने गई थी. इस दौरान मोगी का पैर फिसलने से नहर में डूब गई.
घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर नहर किनारे खड़े लोगों ने महिला को डूबता देखा तो स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. नहर में पानी का तेज बहाव होने के बाद भी लोगों ने नहर में कूदकर महिला को बाहर निकला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
सूचना पर घाटोल एएसआई रतनलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और महिला के शव को घाटोल मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.