बांसवाड़ा. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने रविवार को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अंतर्गत 30 सितंबर तक पंजीकृत मतदाता अपनी मतदाता सूचियों का खुद ही सत्यापन कर सकेंगे. इसके लिए विभाग द्वारा उन्हें एनवीएसपी पोर्टल का विकल्प दिया गया है जिसमें मतदाता अपने घर बैठे अपने या अपने परिवार के मतदाताओं की सूची में नाम पते आदि को सुधार सकेंगे.
पढ़ेंः मोदी सरकार को मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए : सीएम गहलोत
इसके अलावा मतदाताओं को विभाग द्वारा मोबाइल ऐप का भी विकल्प दिया गया है. ऐप डाउनलोड कर वे अपनी मतदाता सूची मैं आवश्यक परिवर्तन कर सकेंगे. मतदाता अपने अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात सीएससी की भी मदद ले सकेंगे इसके लिए उन्हें संबंधित परिवर्तन के लिए पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड बैंक पासबुक आदि दस्तावेज के जाने होंगे.
हालांकि मतदाता द्वारा की जाने वाली दुरुस्ती बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा सत्यापित की जाएगी. संबंधित असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर का निर्णय अंतिम होगा . इसके साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को बूथ लेवल ऑफिसर का विकल्प भी दिया गया है. बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. इस दौरान अपने एंड्रॉयड फोन के जरिए बीएलओ संबंधित मतदाता की इमेज लेकर उसमें भी परिवर्तन करवा सकेंगे.
पढ़ेंः RCA घमासान 2019: जानिए किस तरह ललित मोदी ने किया था राजस्थान क्रिकेट में वर्चस्व कायम
जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले में करीब 12 लाख मतदाता हैं. ऑनलाइन सत्यापन के लिए जिले में 370 सीएससी है जहां मतदाता अपनी मतदाता सूची का सत्यापन कर सकेंगे. 15 अक्टूबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलेगा. मतदाता ऑनलाइन सुविधा का लाभ 30 सितंबर तक हासिल कर पाएंगे. जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जाएगा और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन जनवरी 2020 में निर्धारित तिथि को कर दिया जाएगा.