बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से चलाए जा रहे 'मेरा वोट-मेरी ताकत' कैंपेन के अंतर्गत ईटीवी भारत की टीम शनिवार को शहर में युवा वर्ग के पास पहुंची. कस्टम रोड पर आकाशवाणी केंद्र के पास स्थित अरावली कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई.
इस दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया. विद्यार्थियों ने 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से ना केवल खुद मतदान करने, बल्कि अपने नाते रिश्तेदारों और अन्य परिचितों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया.
कॉलेज निदेशक अभिषेक जैन की उपस्थिति में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मतदान की शपथ ली. यहां उन्हें ईटीवी भारत द्वारा एक-एक वोट को अनमोल बताते हुए मतदान का महत्व बताया गया. शपथ लेने के बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने ईटीवी भारत एप अपने मोबाइल से डाउनलोड किया और इसकी विशेषताओं के बारे में जाना.
नव मतदाताओं ने एप की विशेषताएं बताते हुए 'मेरा वोट-मेरी ताकत' कैंपेन के साथ एप की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये एप डाउनलोड करना बेहद आसान है. जिस भाषा में चाहो उसी में एक स्थान पर बैठे बैठे देश और विदेश के साथ-साथ अपने शहर और उसके आसपास की हर गतिविधियों की जानकारी इस ऐप से आसानी से हासिल की जा सकती है.
सबसे बड़ी खासियत न्यूज़ क्वॉलिटी मेंटेन करना है. न्यूज़ पेपर्स में तो केवल खबर और फोटो ही देखी जा सकती है, लेकिन इसमें वीडियो भी उपलब्ध रहते हैं, जो इसकी विश्वसनीयता को और भी मजबूत करते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को लिए भी ये काफी कारगर है.
अंत में कॉलेज निदेशक जैन ने सभी का आभार जताया. साथ ही इस कार्यक्रम के लिए ईटीवी भारत के इस प्रयास को बेहतर बताया.