बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में मंगलवार दोपहर एक विवाहित महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी (Married woman commits suicide by hanging) है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी. देर शाम परिजन तो आ गए, लेकिन उन्होंने कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है.
हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने बताया कि एक युवक ने चौकी पर सूचना दी कि एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. विवाहिता यहां पर एक किराए के मकान में रह रही थी. मकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि उनको केवल इतना पता है कि पति पत्नी रहते थे. क्या काम करते थे क्या नहीं करते थे इस थी जानकारी उनको नहीं है.
पढ़ें:Suicide Case in Barmer : प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़के और लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने सूचना दी उसके करीब 5 घंटे बाद परिजन बांसवाड़ा शहर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस से ठीक तरीके से बात नहीं की और न ही कोई विशेष जानकारी दी. पुलिस ने रिपोर्ट देने के लिए कहा तो उसके लिए भी परिजनों ने बुधवार को रिपोर्ट देने की बात कही है. सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि परिजन मामले में कॉर्पोरेट नहीं कर रहे हैं. फिलहाल मृतका की शव को पुलिस ने अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया है.