ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः मांझे से राहगीर का पैर कटा, चारो ओर से निकल आई हड्डी - manjha in baswara

बांसवाड़ा में मंगलवार को पतंग के मांझे से राहगीर का पैर कट गया और चारों ओर से हड्डी निकल आई. घायल को स्थानिय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

banswara news, rajasthan news, कटी पतंग से राहगीर , निकल आई हड्डी, राहगीर का पैर कटा
राहगीर का पैर कटा
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:34 PM IST

बांसवाड़ा. मकर सक्रांति पर मंगलवार को पतंग के मांझे् से राहगीर का पैर कट गया और चारों ओर से हड्डी निकल आई. घायल को महात्मा गांधी चिकित्सालय अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल जिसने भी इस घटना के बारे में सुना हैरत में पड़ गया है. वहीं यह हादसा शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में होना बताया जा रहा है.

बता दें कि धामणिया से 50 वर्षीय कानजी मकर सक्रांति होने से खरीदारी के लिए बांसवाड़ा आ रहे थे. इस दौरान हाउसिंग बोर्ड इलाके में अचानक उसके पैर में एक धागा लिपट गया. उसने साधारण धागा समझ कर उसे खींचा तो चारों ओर से खून टपकने लगा.

कटी पतंग से राहगीर का पैर कटा

इस बीच कुछ बच्चों ने धागे को खींचा तो धागा कट लगाते हुए और भी अंदर चला गया. दर्द के मारे चिल्लाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया. हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचाने के साथ ही उसे लाने वाले लोग वहां से निकल गए. समाजसेवी राहुल सराफ उसके पास पहुंचे और उससे पूरी घटना सुनने के बाद हॉस्पिटल के वार्ड में पहुंचाया.

पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

इस दौरान सर्राफ ने उसके परिजनों का पता लगाते हुए उन्हें सूचना दी और सूचना पर उनके पुत्र गणेश और सुरेश हॉस्पिटल आए. अस्पताल सूत्रों के अनुसार कानजी के पैर की हड्डी निकल आई है. धागे में नायलॉन होने के कारण पैर का मांस चारों ओर से कट गया और हड्डी निकल आई है.

समाजसेवी सर्राफ के अनुसार उसे कुछ लोग हॉस्पिटल के बाहर छोड़ गए थे, जिसे उन्होंने स्टाफ को बुलाकर इमरजेंसी वार्ड में भिजवाया. धागा लिपटने से पैर का मांसल भाग चारों ओर से कट गया है. फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.

बांसवाड़ा. मकर सक्रांति पर मंगलवार को पतंग के मांझे् से राहगीर का पैर कट गया और चारों ओर से हड्डी निकल आई. घायल को महात्मा गांधी चिकित्सालय अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल जिसने भी इस घटना के बारे में सुना हैरत में पड़ गया है. वहीं यह हादसा शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में होना बताया जा रहा है.

बता दें कि धामणिया से 50 वर्षीय कानजी मकर सक्रांति होने से खरीदारी के लिए बांसवाड़ा आ रहे थे. इस दौरान हाउसिंग बोर्ड इलाके में अचानक उसके पैर में एक धागा लिपट गया. उसने साधारण धागा समझ कर उसे खींचा तो चारों ओर से खून टपकने लगा.

कटी पतंग से राहगीर का पैर कटा

इस बीच कुछ बच्चों ने धागे को खींचा तो धागा कट लगाते हुए और भी अंदर चला गया. दर्द के मारे चिल्लाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया. हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचाने के साथ ही उसे लाने वाले लोग वहां से निकल गए. समाजसेवी राहुल सराफ उसके पास पहुंचे और उससे पूरी घटना सुनने के बाद हॉस्पिटल के वार्ड में पहुंचाया.

पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

इस दौरान सर्राफ ने उसके परिजनों का पता लगाते हुए उन्हें सूचना दी और सूचना पर उनके पुत्र गणेश और सुरेश हॉस्पिटल आए. अस्पताल सूत्रों के अनुसार कानजी के पैर की हड्डी निकल आई है. धागे में नायलॉन होने के कारण पैर का मांस चारों ओर से कट गया और हड्डी निकल आई है.

समाजसेवी सर्राफ के अनुसार उसे कुछ लोग हॉस्पिटल के बाहर छोड़ गए थे, जिसे उन्होंने स्टाफ को बुलाकर इमरजेंसी वार्ड में भिजवाया. धागा लिपटने से पैर का मांसल भाग चारों ओर से कट गया है. फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.

Intro:बांसवाड़ा। मकर सक्रांति पर मंगलवार को पतंग के मांजे से राहगीर का पैर कट गया। चारों ओर से हड्डी निकल आई। उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार किया जा रहा है। फिलहाल जिसने भी इस घटना के बारे में सुना हैरत में पड़ गया।


Body:यह हादसा शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में होना बताया जा रहा है। हुआ दरअसल यू की धामणिया गांव से 50 वर्षीय कानजी पुत्र थावरा मकर सक्रांति होने से खरीदारी के लिए बांसवाड़ा आ रहा था। गांव शहर से सटा है, ऐसे में पैदल ही शहर के लिए निकला। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड इलाके में अचानक उसके पैर में एक धागा लिपट गया। उसने साधारण धागा समझ कर उसे खींचा तो चारों ओर से खून टपकने लगा। इस बीच कुछ बच्चों ने धागे को खींचा तो धागा कट लगाते हुए और भी अंदर चला गया। दर्द के मारे चिल्लाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया।


Conclusion:हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचाने के साथ ही उसे लाने वाले लोग वहां से निकल गए। करहाता हुआ देखकर समाजसेवी राहुल सराफ उसके पास पहुंचे और उससे पूरी घटना सुनने के बाद हॉस्पिटल के वार्ड में पहुंचाया। बाद में सर्राफ ने उसके परिजनों का पता लगाते हुए उन्हें सूचना दी इस पर उसका पुत्र गणेश और सुरेश हॉस्पिटल आए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार कानजी के पैर की हड्डी निकल आई है। धागे में नायलॉन होने के कारण पैर का मांस चारों ओर से कट गया और हड्डी निकल आई। समाजसेवी सर्राफ के अनुसार उसे कुछ लोग हॉस्पिटल के बाहर छोड़ गए थे जिसे उन्होंने स्टाफ को बुलाकर इमरजेंसी वार्ड में भिजवाया। धागा लिपटने से पैर का मांसल भाग चारों ओर से कट गया। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है।

बाइट..... राहुल सराफ समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.