ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः भगवान आदिनाथ की जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा - rajasthan news

बांसवाड़ा में जैन समाज द्वारा मंगलवार को भगवान आदिनाथ की जयंती मनाई गई. आदिनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद शाम को शोभायात्रा निकाली गई. बैंड की धुन पर जैन समाज के लोग थिरकते हुए चल रहे थे. इस दौरान जगह-जगह आचार्य पुलक सागर महाराज का स्वागत सत्कार किया गया.

banswara news, rajasthan news, बांसवाड़ा में शोभायात्रा निकली, बांसवाड़ा में जैन समाज, बांसवाड़ा में भगवान आदिनाथ
भगवान आदिनाथ की जयंती
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:15 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को दिन भर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जैन समाज के लोगों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शहर स्थित भगवान आदिनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ आचार्य पुलक सागर महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई. बाद में यहां आचार्य पुलक सागर महाराज के प्रवचन हुए.

भगवान आदिनाथ की जयंती

इस दौरान आचार्य ने भगवान आदिनाथ के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अंगीकार करने का आह्वान किया. मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे बाद भगवान आदिनाथ मंदिर से जुलूस रवाना हुआ. जिसमें आचार्य पुलक सागर भी शामिल हुए. मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा आजाद चौक, पीपली चौक होते हुए फिर से आदिनाथ मंदिर पहुंची. वहीं शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान आदिनाथ प्रतिमा की पूजा की गई.

पढ़ेंः Corona के कहर से बचाव के लिए भाजपा प्रदेश और जिला इकाइयों को जारी किया गया पत्र, दिए निर्देश

आचार्य पुलक सागर का श्रीफल भेंट कर जैन समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया. साथ ही आजाद चौक में बैंड की धुनों पर समाज के लोग थिरक उठे. वहीं रात्रि को आदिनाथ मंदिर में महाआरती के साथ पालना रस्म निभाई गई. भगवान आदिनाथ मंदिर समिति के सचिव शैलेंद्र दोषी ने बताया कि जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और शोभायात्रा निकाली गई.

बांसवाड़ा. जिले में भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को दिन भर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जैन समाज के लोगों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शहर स्थित भगवान आदिनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ आचार्य पुलक सागर महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई. बाद में यहां आचार्य पुलक सागर महाराज के प्रवचन हुए.

भगवान आदिनाथ की जयंती

इस दौरान आचार्य ने भगवान आदिनाथ के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अंगीकार करने का आह्वान किया. मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे बाद भगवान आदिनाथ मंदिर से जुलूस रवाना हुआ. जिसमें आचार्य पुलक सागर भी शामिल हुए. मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा आजाद चौक, पीपली चौक होते हुए फिर से आदिनाथ मंदिर पहुंची. वहीं शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान आदिनाथ प्रतिमा की पूजा की गई.

पढ़ेंः Corona के कहर से बचाव के लिए भाजपा प्रदेश और जिला इकाइयों को जारी किया गया पत्र, दिए निर्देश

आचार्य पुलक सागर का श्रीफल भेंट कर जैन समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया. साथ ही आजाद चौक में बैंड की धुनों पर समाज के लोग थिरक उठे. वहीं रात्रि को आदिनाथ मंदिर में महाआरती के साथ पालना रस्म निभाई गई. भगवान आदिनाथ मंदिर समिति के सचिव शैलेंद्र दोषी ने बताया कि जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और शोभायात्रा निकाली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.