ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास में भाजपा जिला महामंत्री को जेल - भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी

मामूली सी बात पर भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी ने भाजपा के घाटोल मंडल अध्यक्ष पारसमल जैन पर पिस्तौल तान दी.

भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल पर कई मामलों पर मुकदमें दर्ज
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 10:09 AM IST

घाटोल. भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी और पार्टी के घाटोल मंडल अध्यक्ष पारसमल जैन के बीच व्यापार में हिसाब को लेकर शानिवार को झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूंजीलाल ने पारसमल पर पिस्तौल तान दी थी जिसको लेकर नरवाली में हंगामा हो गया था.

In the attempt of the murder, the district Joint Chief Minister of  Punjeelal Gayri
भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल के खिलाफ कई मामलों पर मुकदमें दर्ज

हंगामे के बाद पारसमल के बेटे मोहित जैन ने पूंजीलाल के खिलाफ खमेरा थाने में 307 हत्या का प्रयास, 452 घर में घुसकर मारपीट, 3 आईपीसी आमरण एक्ट और मामलों में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पूंजीलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और रविवार को खमेरा थाना पुलिस ने पूंजीलाल को घाटोल कोर्ट में पेश किया.

जहां कोर्ट ने 22 अप्रैल तक पूंजीलाल गायरी को जेसी कर दिया. इस पूरे प्रकरण में पूंजीलाल के साथ तीन अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है. जिनकी खमेरा थाना पुलिस तलाशी में लगी हुई हैं.

घाटोल. भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी और पार्टी के घाटोल मंडल अध्यक्ष पारसमल जैन के बीच व्यापार में हिसाब को लेकर शानिवार को झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूंजीलाल ने पारसमल पर पिस्तौल तान दी थी जिसको लेकर नरवाली में हंगामा हो गया था.

In the attempt of the murder, the district Joint Chief Minister of  Punjeelal Gayri
भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल के खिलाफ कई मामलों पर मुकदमें दर्ज

हंगामे के बाद पारसमल के बेटे मोहित जैन ने पूंजीलाल के खिलाफ खमेरा थाने में 307 हत्या का प्रयास, 452 घर में घुसकर मारपीट, 3 आईपीसी आमरण एक्ट और मामलों में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पूंजीलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और रविवार को खमेरा थाना पुलिस ने पूंजीलाल को घाटोल कोर्ट में पेश किया.

जहां कोर्ट ने 22 अप्रैल तक पूंजीलाल गायरी को जेसी कर दिया. इस पूरे प्रकरण में पूंजीलाल के साथ तीन अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है. जिनकी खमेरा थाना पुलिस तलाशी में लगी हुई हैं.

Intro:हत्या के प्रयास में भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी को 22 अप्रेल तक घाटोल कोर्ट ने जेल भेजा।भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी पर 307 हत्या का प्रयास, 452 घर मे घुसकर मारपीट,323 ipc आमरण एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है।Body:भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी को रविवार को घाटोल कोर्ट में पेश किया गया जंहा से घाटोल कोर्ट ने धारा 307 हत्या का प्रयास, 452 घर मे घुसकर मारपीट,323 ipc आमरण एक्ट के तहत कोर्ट ने 22 अप्रेल तक जेलभेजा।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी व घाटोल मण्डल अध्यक्ष पारसमल जैन के बीच व्यापार में हिसाब किताब को लेकर भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी ने घाटोल मण्डल अध्यक्ष पारसमल जैन पर पिस्तौल तान दी।जिसको लेकर नरवाली में हंगामा हो गया था। ग्रामीणों का आक्रोश देख पूँजीलाल गायरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। भाजपा मण्डल अध्यक्ष के बेटे मोहित जैन ने पूँजीलाल गायरी के खिलाफ खमेरा थाने में जान से मारने की धमकी, जबरन घर मे घुसकर मारपीट व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था।रविवार को खमेरा थाना पुलिस ने पूँजीलाल गायरी को घाटोल कोर्ट में पेश किया। जहाँ से कोर्ट ने 22 अप्रेल तक भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी को jc कर दिया।Conclusion:इस पूरे प्रकरण में भाजपा जिला महामंत्री पूँजीलाल गायरी के साथ तीन अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है। जिनकी खमेरा थाना पुलिस तलाशी में लगी हुई हैं।पूँजीलाल गायरी पर अन्य मामलों की अभी जांच जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.