ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पशु-पक्षियों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना - बांसवाड़ा में पशु पक्षियों के लिए दान पानी की व्यवस्था

बांसवाड़ा में सामाजिक संस्थाओं ने शहर के आसपास के प्रमुख स्थानों पर बंदरों, गाय, श्वानों को लेकर अलग-अलग स्थानों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना किए गए है.

banswara news, Grain-water arrangement, lockdown news
बांसवाड़ा में पशु-पक्षियों के लिए दान-पानी की व्यवस्था
author img

By

Published : May 12, 2020, 2:56 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है और संकट की इस घड़ी में समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उसी क्रम में कुछ संस्थाओं ने बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी अनूठी पहल की है. शहर के आसपास के प्रमुख स्थानों पर बंदरों, गाय, कुत्ते आदि के लिए लगातार दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है. उसी क्रम में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना किए गए. इस दौरान जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने कबूतरों के लिए दाना डालकर वाहनों को अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया.

बांसवाड़ा: पशु-पक्षियों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना

कुशलबाग मैदान में इसके लिए वागड़ पर्यावरण संस्था और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अनौपचारिक कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री ने वाहनों की रवानगी से पहले अपने संबोधन में कहा कि हमें लॉकडाउन के दौरान जो अवसर मिला है, वह पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर शहर को इसका लाभ दिला सकता है. उन्होंने कहा कि समय माता श्यामपुरा वन क्षेत्र को डिवेलप करने में स्वयंसेवी संस्थाएं अपनी महत्व भूमिका निभा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में मिलेगा प्रवेश

उन्होंने कहा कि वन विभाग प्लान बनाकर मनरेगा के अंतर्गत चारदीवारी बनाने और पौधारोपण के लिए गड्ढा खुदवाने में हर संभव मदद दे सकते हैं. नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने इसके लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया है. इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पूर्व विधायक रमेश पंड्या ने भी विचार रखे. वागड़ पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने अब तक इस दिशा में संस्थान द्वारा किए जा रहे कामकाज को सामने रखते हुए बताया कि संस्थान के सदस्य जब से लॉकडाउन लागू घोषित किया गया है, तब से बंदर, गाय, मछलियों और परिंदों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था कर रही है.

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है और संकट की इस घड़ी में समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उसी क्रम में कुछ संस्थाओं ने बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी अनूठी पहल की है. शहर के आसपास के प्रमुख स्थानों पर बंदरों, गाय, कुत्ते आदि के लिए लगातार दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है. उसी क्रम में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना किए गए. इस दौरान जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने कबूतरों के लिए दाना डालकर वाहनों को अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया.

बांसवाड़ा: पशु-पक्षियों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना

कुशलबाग मैदान में इसके लिए वागड़ पर्यावरण संस्था और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अनौपचारिक कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री ने वाहनों की रवानगी से पहले अपने संबोधन में कहा कि हमें लॉकडाउन के दौरान जो अवसर मिला है, वह पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर शहर को इसका लाभ दिला सकता है. उन्होंने कहा कि समय माता श्यामपुरा वन क्षेत्र को डिवेलप करने में स्वयंसेवी संस्थाएं अपनी महत्व भूमिका निभा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में मिलेगा प्रवेश

उन्होंने कहा कि वन विभाग प्लान बनाकर मनरेगा के अंतर्गत चारदीवारी बनाने और पौधारोपण के लिए गड्ढा खुदवाने में हर संभव मदद दे सकते हैं. नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने इसके लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया है. इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पूर्व विधायक रमेश पंड्या ने भी विचार रखे. वागड़ पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने अब तक इस दिशा में संस्थान द्वारा किए जा रहे कामकाज को सामने रखते हुए बताया कि संस्थान के सदस्य जब से लॉकडाउन लागू घोषित किया गया है, तब से बंदर, गाय, मछलियों और परिंदों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.