बांसवाड़ा. जिले में पिछले दिनों से हो रही बारिश के बाद भूमि पुत्रों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है. बता दें कि बारिश बन्द होते ही किसानों ने अपने खेतों में हल जोतकर बुवाई शुरू कर दी है. बता दें कि किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसल बुवाई करना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार अब तक 60 फीसदी खेतों में बुवाई हो चुकी है, लेकिन कृषि विभाग ने अभी तक किसानों को बीज और खाद वितरण नहीं किया है. ऐसे में किसानों बाजार से आड़े-पौने दामों में खाद बीज लाकर खेती करने को मजबूर है.