ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पिता-पुत्र की Corona Report Positive आने के बाद कुशलगढ़ में लगा कर्फ्यू

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन रात में ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का निर्देश दे दिया. वहीं क्षेत्र में सुबह 9 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया.

कोरोना वायरस Curfew imposed in Kushalgarh
कुशलगढ़ में कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 1:16 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ क्षेत्र में एक पिता-पुत्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ प्रशासन ने एहतियातन कुशलगढ़ में 9 बजे सुबह से ही कर्फ्यू लगा दिया है.

कुशलगढ़ में कर्फ्यू

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबीआर ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद करीब 3 बजे हमें रिपोर्ट मिली के कुशलगढ़ के पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी कलेक्टर कैलाश बेरवा और एसपी केसर सिंह शेखावत को दी. वहीं सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने रात में ही कर्फ्यू लगाने के निर्देश दे दिए. जिससे क्षेत्र में लोगों की आवाजाही शुरू होने से पहले ही कर्फ्यू लगा दिया जाए. कुशलगढ़ एसडीएम विजयेश पंड्या के आदेश जारी करने के बाद क्षेत्र में सुबह 9 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया. वहीं मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत के साथ ही कई अधिकारी पहुंचे और पूरे क्षेत्र का दौरा किया है.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

कुशलगढ़ के बोराबाड़ी निवासी जिस पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे फरवरी महीने में महाराष्ट्र गए थे. इसके बाद मार्च महीने में परिवार की एक महिला की तबीयत खराब हो गई. उसकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती बिगड़ती गई. महिला की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे कुशलगढ़ में कोरोना का संदिग्ध मानते हुए एमजीएच बांसवाड़ा के लिए रेफर किया गया. बांसवाड़ा एमजीएच अस्पताल में महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. साथ ही उसके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए. महिला के नमूने की रिपोर्ट आती उससे ही पहले महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव

इसके बाद ही पूरा प्रशासन और चिकित्सा महकमा शंकाओं से घिर गया. वहीं चिकित्सा विभाग ने एहतियातन मृतक महिला के पुत्र और पति और एक अन्य महिला जो उसके साथ थी, सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे. जिसके बाद मृतका के पति और पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ क्षेत्र में एक पिता-पुत्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ प्रशासन ने एहतियातन कुशलगढ़ में 9 बजे सुबह से ही कर्फ्यू लगा दिया है.

कुशलगढ़ में कर्फ्यू

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबीआर ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद करीब 3 बजे हमें रिपोर्ट मिली के कुशलगढ़ के पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी कलेक्टर कैलाश बेरवा और एसपी केसर सिंह शेखावत को दी. वहीं सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने रात में ही कर्फ्यू लगाने के निर्देश दे दिए. जिससे क्षेत्र में लोगों की आवाजाही शुरू होने से पहले ही कर्फ्यू लगा दिया जाए. कुशलगढ़ एसडीएम विजयेश पंड्या के आदेश जारी करने के बाद क्षेत्र में सुबह 9 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया. वहीं मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत के साथ ही कई अधिकारी पहुंचे और पूरे क्षेत्र का दौरा किया है.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

कुशलगढ़ के बोराबाड़ी निवासी जिस पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे फरवरी महीने में महाराष्ट्र गए थे. इसके बाद मार्च महीने में परिवार की एक महिला की तबीयत खराब हो गई. उसकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती बिगड़ती गई. महिला की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे कुशलगढ़ में कोरोना का संदिग्ध मानते हुए एमजीएच बांसवाड़ा के लिए रेफर किया गया. बांसवाड़ा एमजीएच अस्पताल में महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. साथ ही उसके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए. महिला के नमूने की रिपोर्ट आती उससे ही पहले महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव

इसके बाद ही पूरा प्रशासन और चिकित्सा महकमा शंकाओं से घिर गया. वहीं चिकित्सा विभाग ने एहतियातन मृतक महिला के पुत्र और पति और एक अन्य महिला जो उसके साथ थी, सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे. जिसके बाद मृतका के पति और पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.