बागीदौरा (बांसवाड़ा). जिले के बागीदौरा क्षेत्र के जलदा गांव में एक पांच वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जलदा गांव के दो भाइयों वेस्ता पटेल और रमण पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर रमण और उसके पुत्र प्रकाश ने मिलकर वेस्ता के बेटे भरत की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कलिंजरा थाना अंतर्गत बोडिगाम ग्राम पंचायत के जलदा गांव में सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. थानाधिकारी प्रदीप बिट्टू ने बताया कि सोमवार सुबह जलदा गांव में शव मिलने की सूचना मिली. जहां मौके पर जाने के बाद हत्या की आशंका पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जलदा निवासी वेस्ता पटेल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रामदेवरा गया हुआ था. आपस में जमीनी विवाद होने की वजह से वह घर पर अपने जमाई को निगरानी के लिए छोड़ गया था.
पढ़ें- मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर
वेस्ता पटेल में बताया कि जमीन को लेकर पहले भी उसका झगड़ा हो चुका था जिस पर गांव वालों ने राजीनामा करवाया था. साथ ही वेस्ता ने बताया कि उसके जमाई ने घटना की सूचना फोन पर दी जिसके बाद वह रामदेवरा से वापस लौटा. जमाई ने बताया कि रविवार को भरत दिन में भैंस चराने के बाद शाम को घर आया और खाना खाने के बाद गांव में निकल गया था. काफी देर तक उसके वापस नहीं आने पर उसकी तलाशी शुरू की गई.
वहीं तलाशी के दौरान गांव के तीन रास्ते पर रमण और उसका लड़का प्रकाश खड़े थे जो लोगों को देख कर भागने लगे. वहीं पास जाने पर देखा तो भरत जमीन पर पड़ा था. वेस्ता ने बताया कि उसके उसके भाई और प्रकाश ने सारी संपत्ति हड़पने के लिए भरत की हत्या कर दी. साथ ही बताया कि 9 लड़कियों के बाद भरत पैदा हुआ था जिसे उसके भाई और उसके बेटे ने मिलकर मार दिया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.