बांसवाड़ा. पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी. जिसे लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और राहुल गांधी का पुतला भी फूंका. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मिलन पांड्या के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एकजुट होने लगे और देखते ही देखते यह संख्या बढ़ती गई. कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डंडे से पिटाई संबंधी बयान को लेकर गुस्सा नजर आया.
पढ़ें; दिल्ली के बिजवासन में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कामकाज का समर्थन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना था, कि राहुल भाषण देते वक्त अपना होशो-हवास खो देते हैं और कुछ भी बोल देते हैं. युवा मोर्चा प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
राहुल के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राहुल गांधी का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया. युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुकेश रावत ने बताया, कि राहुल गांधी की बयानबाजी के खिलाफ मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. नारेबाजी के साथ राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.