ETV Bharat / state

आधी रात को बांसवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, CM गहलोत पर साधा निशाना - सतीश पूनिया का भव्य स्वागत

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार रात बांसवाड़ा पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरसीए चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना भी साधा.

satish poonia, Banswara news, सतीश पूनिया, बांसवाड़ा न्यूज
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 3:41 AM IST


बांसवाड़ा. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार रात करीब 11 बजे बांसवाड़ा के प्रताप सर्कल पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद हेमू कालानी तिराहा और मोहन कॉलोनी चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया. वो करीब 11:30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें देखकर हैरान रह गए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया. इसके बाद में सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित किया.

प्रारंभ में उन्होंने कार्यकर्ताओं से करीब 6 घंटे देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी. इसके बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमें गर्व है कि आज भाजपा 17 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. राजस्थान में हमने 67 लाख सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले प्रदेश में पार्टी के 32 लाख सदस्य थे. पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना की है और विश्वास है कि राजस्थान में भी कार्यकर्ता इस सपने को साकार करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बांसवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत

वहीं, महाराणा प्रताप सर्कल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा. 2018 में पार्टी के खिलाफ बांसवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी के लिए बिना किसी शर्त काम करने का ऐलान किया था. लेकिन पार्टी ने उनका निष्कासन वापस नहीं लिया गया था.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम

यहां उन्होंने अतिवृष्टि के बावजूद किसानों के लिए सरकार द्वारा कुछ नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर आरसीए के चुनाव को लेकर निशाना साधा. वहीं, महाराणा प्रताप सर्कल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा. 2018 में पार्टी के खिलाफ बांसवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी के लिए बिना किसी शर्त काम करने का ऐलान किया था. लेकिन पार्टी ने उनका निष्कासन वापस नहीं लिया गया था.

यह भी पढ़ें. अंधविश्वासः बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...लोग महाराज की छाया समझ देखते रहे

बता दें कि निया 8 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहे हैं. वहीं, जिस तरह से बांसवाड़ा में लोगों ने आधी रात तक उनके इंतजार में पलक पावडे़ बिछाकर इंतजार किया, उससे साबित हो गया कि वह कुशल संगठक के साथ एक लोकप्रिय जननेता के तौर पर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वैसे पूनिया का शाम 4:45 बजे प्रताप सर्कल के पास कार्यक्रम था. जिसके बाद 5:30 बजे पार्टी कार्यालय में उनका अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था. जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं द्वारा उसी के अनुरूप तैयारियां की गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 4 बजे तक प्रताप सर्कल पहुंच गए थे, जबकि उस समय तक पूनिया प्रतापगढ़ में भी नहीं पहुंच सके थे.


बांसवाड़ा. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार रात करीब 11 बजे बांसवाड़ा के प्रताप सर्कल पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद हेमू कालानी तिराहा और मोहन कॉलोनी चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया. वो करीब 11:30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें देखकर हैरान रह गए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया. इसके बाद में सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित किया.

प्रारंभ में उन्होंने कार्यकर्ताओं से करीब 6 घंटे देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी. इसके बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमें गर्व है कि आज भाजपा 17 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. राजस्थान में हमने 67 लाख सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले प्रदेश में पार्टी के 32 लाख सदस्य थे. पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना की है और विश्वास है कि राजस्थान में भी कार्यकर्ता इस सपने को साकार करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बांसवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत

वहीं, महाराणा प्रताप सर्कल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा. 2018 में पार्टी के खिलाफ बांसवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी के लिए बिना किसी शर्त काम करने का ऐलान किया था. लेकिन पार्टी ने उनका निष्कासन वापस नहीं लिया गया था.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम

यहां उन्होंने अतिवृष्टि के बावजूद किसानों के लिए सरकार द्वारा कुछ नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर आरसीए के चुनाव को लेकर निशाना साधा. वहीं, महाराणा प्रताप सर्कल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा. 2018 में पार्टी के खिलाफ बांसवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी के लिए बिना किसी शर्त काम करने का ऐलान किया था. लेकिन पार्टी ने उनका निष्कासन वापस नहीं लिया गया था.

यह भी पढ़ें. अंधविश्वासः बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...लोग महाराज की छाया समझ देखते रहे

बता दें कि निया 8 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहे हैं. वहीं, जिस तरह से बांसवाड़ा में लोगों ने आधी रात तक उनके इंतजार में पलक पावडे़ बिछाकर इंतजार किया, उससे साबित हो गया कि वह कुशल संगठक के साथ एक लोकप्रिय जननेता के तौर पर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वैसे पूनिया का शाम 4:45 बजे प्रताप सर्कल के पास कार्यक्रम था. जिसके बाद 5:30 बजे पार्टी कार्यालय में उनका अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था. जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं द्वारा उसी के अनुरूप तैयारियां की गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 4 बजे तक प्रताप सर्कल पहुंच गए थे, जबकि उस समय तक पूनिया प्रतापगढ़ में भी नहीं पहुंच सके थे.

Intro:बांसवाड़ाl भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को संगठन में अब तक संगठन के तौर पर ही पहचाना जाता है लेकिन आज जिस तरह से बांसवाड़ा में लोगों ने आधी रात तक उनके इंतजार में पलक पावडे बिछा कर रखें उससे साबित हो गया कि वह कुशल संगठन के साथ एक लोकप्रिय जननेता के तौर पर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैंl


Body:वैसे पूनिया का शाम 4:45 बजे तक प्रताप सर्कल पहुंच गई का कार्यक्रम था और यहां से 5:30 बजे पार्टी कार्यालय में उनका अभिनंदन कार्यक्रम था। जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं द्वारा उसी के अनुरूप तैयारियां की गई और बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता 4:00 बजे तक प्रताप सर्कल पहुंच गए। जबकि इस समय तक पूनिया प्रतापगढ़ में नहीं पहुंचे थे। इसके बावजूद कार्यकर्ता उदयपुर सीमा पर स्थित लसाडा पुलिया से लेकर बांसवाड़ा तक स्वागत के लिए डटे रहे। प्रदेश अध्यक्ष पूनिया रात करीब 11:00 बजे प्रताप सर्कल पहुंचे जहां युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया। यहां से हेमू कालानी तिराहा और मोहन कॉलोनी चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया।


Conclusion:8 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहे पुनिया करीब 11:30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर अवाक रह गए। पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें मालाओं से लाद दिया गया और कार्यालय में ले जाया गया जहां हर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर उनका सत्कार किया गया। यहां अपने संक्षिप्त संबोधन में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी पार्टी आज 17 करोड सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और राजस्थान में हमने 67 लाख मैं सदस्य बनाकर रिकॉर्ड किया हैl इससे पहले प्रदेश में पार्टी के 3200000 सदस्य थेl उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा पूछा जाता है कि लोकसभा चुनाव आप जीत चुके हैंl अब पार्टी क्या करना चाहती हैl उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना की हैl मुझे विश्वास है कि राजस्थान में भी कार्यकर्ता इस सपने को साकार करेंगेl यहां उन्होंने अतिवृष्टि के बावजूद किसानों के लिए सरकार द्वारा कुछ नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर आरसीए के चुनाव को लेकर निशाना साधाl प्रारंभ में उन्होंने कार्यकर्ताओं से करीब 6 घंटे देरी से पहुंचने के लिए माफी भी मांगी और कहा कि इसके लिए भी पार्टी कार्यकर्ता ही जिम्मेदार हैl मावली विधायक धर्मराज जोशी, जिला सदस्यता प्रभारी बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक गौतम दक, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव लाल सिंह पाटीदार हकरू मईडा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे। महाराणा प्रताप सर्कल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा। 2018 में पार्टी के खिलाफ बांसवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी के लिए बिना किसी शर्त काम करने का ऐलान किया था लेकिन पार्टी द्वारा तक उनका निष्कासन वापस नहीं लिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.