ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के घाटोल में बारिश थमने के बाद भी पानी की आवक लगातार जारी - rain in banswara

घाटोल उपखण्ड में बारिश का कहर जारी रहा है. सोमवार को भी घाटोल उपखण्ड के कई गांवों में पुलिया, रपट पर पानी की चादर चलने से सम्पर्क कटा रहा. तीन दिन पहले जिले में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गये थे.

rain in banswara, बांसवाड़ा बारिश न्यूज
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:10 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). उपखण्ड में तीन दिन पूर्व हुई बारिश का कहर चौथे दिन भी जारी रहा. कई नदी-नाले बारिश थमने के तीन दिन बाद भी उफान पर है. घाटोल उपखण्ड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बारिश थमने के बाद भी पानी अपना कहर दिखा रहा है.

घाटोल में बारिश थमने के बाद भी जारी है पानी का कहर

सोमवार को भी घाटोल उपखण्ड के कई गांवों में पुलिया, रपट पर पानी की चादर चलने से सम्पर्क कटा रहा. घाटोल के ओडवाडिया में NH-113 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की रपट पर सोमवार को करीब 2 फीट तक पानी की चादर चली, जिसे लोग मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डाल पार करते नजर आये.

पढ़ें- 2017 में बने यूनिफाइड बिल्डिंग बायलॉज में फिलहाल नहीं होगा कोई बदलाव - यूडीएच मंत्री

बता दें कि तीन दिन पहले जिले में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गये थे. प्रशासन ने जिले को रेड जॉन घोषित कर दिया था. बारिश ने लगातार दो दिन तक कहर बरपाया. लेकिन बारिश थमने के तीन दिन बाद भी कई नदी, नाले अपना कहर बरपा रहे है. जिसके चलते कई गांवों का पिछले कई दिनों से सम्पर्क कटा हुआ है.

घाटोल (बांसवाड़ा). उपखण्ड में तीन दिन पूर्व हुई बारिश का कहर चौथे दिन भी जारी रहा. कई नदी-नाले बारिश थमने के तीन दिन बाद भी उफान पर है. घाटोल उपखण्ड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बारिश थमने के बाद भी पानी अपना कहर दिखा रहा है.

घाटोल में बारिश थमने के बाद भी जारी है पानी का कहर

सोमवार को भी घाटोल उपखण्ड के कई गांवों में पुलिया, रपट पर पानी की चादर चलने से सम्पर्क कटा रहा. घाटोल के ओडवाडिया में NH-113 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की रपट पर सोमवार को करीब 2 फीट तक पानी की चादर चली, जिसे लोग मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डाल पार करते नजर आये.

पढ़ें- 2017 में बने यूनिफाइड बिल्डिंग बायलॉज में फिलहाल नहीं होगा कोई बदलाव - यूडीएच मंत्री

बता दें कि तीन दिन पहले जिले में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गये थे. प्रशासन ने जिले को रेड जॉन घोषित कर दिया था. बारिश ने लगातार दो दिन तक कहर बरपाया. लेकिन बारिश थमने के तीन दिन बाद भी कई नदी, नाले अपना कहर बरपा रहे है. जिसके चलते कई गांवों का पिछले कई दिनों से सम्पर्क कटा हुआ है.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-घाटोल उपखण्ड मे तीन दिन पूर्व हुई बारिश का कहर बारिश थमने के चौथे दिन भी जारी रहा|कई नदी नाले बारिश थमने के तीसरे दिन बाद भी उफान पर है|Body:घाटोल उपखण्ड क्षेत्र मे पिछले तीन दिनों से बारिश थमने के बाद भी पानी अपना कहर दिखा रहा है|सोमवार को भी घाटोल उपखण्ड के कई गाँवो मे पुलिया, रपट पर पानी की चादर चलने से सम्पर्क कटा रहा|घाटोल के ओडवाडिया मे nh 113से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की रपट पर सोमवार को करीब 2 फिट तक पानी की चादर चली, जिसे लोग मजबूरी मे अपनी जान जोखिम मे डाल पार करते नजर आये| आपको बता दे को तीन दिन पहले जिले मे मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हों गये थे|प्रशासन ने जिले को रेड जॉन घोषित कर दिया था|Conclusion:बारिश ने लगातार दो दिन तक कहर बरपाया लेकिन बारिश थमने के तीन दिन बाद भी कई नदी, नाले अपना कहर बरपा रहे जिसके चलते कई गाँवों का पिछले कई दिनों से सम्पर्क कटा हुआ है|

बाईट -रमेश (ग्रामीण )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.