बांसवाड़ा. नगर परिषद अब अपनी जमीनों को लेकर हरकत में आ गया है. नगर परिषद ने 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के अंतर्गत शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों के कब्जे से बेशकीमती जमीन को मुक्त करा लिया. मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लाखों में बताई जा रही है. इसके अलावा निकटवर्ती तलवाड़ा कस्बे में भी पुलिस की मौजूदगी में सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाकर आमजन को राहत दिलाई. हालांकि कार्रवाई के दौरान दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पंचायत प्रशासन को अपनी इस कार्रवाई के दौरान कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आई.
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लिंक रोड के पास एक व्यक्ति ने नगर परिषद की करीब ढाई बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिसपर राजस्व निरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को हटाते हुए जमीन को अपने कब्जे ले लिया. साथ ही वहां अब नगर परिषद का बोर्ड भी लगा दिया गया है. इस जमीन की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है. राजस्व निरीक्षक ने बताया कि, ये जमीन नगर परिषद के खाते में दर्ज है. लेकिन इसपर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा था. जिससे हमने कब्जा छुड़ाते हुए जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः बांसवाड़ाः 'हल्ला बोल कार्यक्रम' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
वहीं बांसवाड़ा डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर तलवाड़ा कस्बे में भी ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. दरअसल, मार्केट में मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानदारों और मकान मालिकों ने अवैध कब्जा कर रखा था. जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी. जिसको लेकर लगातार शिकायत मिलने पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया. हालांकि शुरू में कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया. लेकिन पुलिस की समझाइस पर विरोध के स्वर ठंडे पड़ गए. सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.