बांसवाड़ा. नवनिर्वाचित नगर सरकार की दूसरी बैठक में गुरुवार को 89 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया है. सत्ता पक्ष को विपक्ष का भी पूरा सहयोग मिला और बिना किसी विरोध के अगले वित्त वर्ष के बजट पर बोर्ड की मुहर लग गई है. बजट का मुख्य फोकस परिषद की आय बढ़ाना है. इसके लिए नगर परिषद शहर में दो नई सब्जी मंडियों का विकास करेगा. वही एक सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार का काम हाथ में लिया जाएगा. स्थाई आय बढ़ाने के लिए तीन नए व्यावसायिक कॉन्पलेक्स बनाए जाने का भी प्रस्ताव किया गया है.
बता दें कि जनजातीय क्षत्रिय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में बैठक प्रारंभ हुई. बामणिया के स्वागत अभिनंदन के बाद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने सदन में बजट पेश किया. वर्ष 2020 -21 के लिए 89.33 करोड़ का बजट रखा गया है, जिसमें 84.16 करोड़ के व्यय का प्रावधान रखा गया है. सर्वाधिक 7 करोड़ रुपए पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रखे गए हैं. वही 3 करोड़ रुपए स्वच्छ भारत मिशन में खर्च करने का प्रावधान है.
पढ़ेंः सीकर रेप केस के आरोपियों को जल्द मिले सजा : सांसद सुमेधानंद सरस्वती
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत टाउन हॉल निर्माण-
राज्य सरकार के वर्ष 2019 के बजट सत्र में ताल कॉर्न बनाने की घोषणा की गई थी. इसके अंतर्गत शहर के मध्य में जयपुर रोड स्थित बांसवाड़ा क्लब में टाउन हॉल निर्माण की योजना है. इस संबंध में जिला कलेक्टर को सहमति पत्र भेज दिया गया है. परिसर में पार्किंग गार्डन के साथ मैरिज हॉल का निर्माण किया जाएगा. वहीं टाउन हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर नेहरू युवा केंद्र के लिए दो कमरे और इंडोर गेम्स के लिए भी हॉल बनाना प्रस्तावित है.
दो नई सब्जी मंडियों का विकास-
बजट प्रावधान के अनुसार खांडू कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड में पानी की टंकी के पास पार्किंग स्थल में सब्जी मार्केट के लिए सैड और प्लेटफार्म बनाने की योजना है. इस पर करीब 80 लाए खर्च होंगे. वही आजाद चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी का जीर्णोद्धार कर ग्राउंड फ्लोर पर सब्जी मंडी और पहली मंजिल पर दुकानों का निर्माण कराया जाएगा.
पढ़ेंः वसुंधरा राजे की सक्रियता बनी चर्चा का विषय, समर्थकों ने कहा, 'राजे हैं प्रदेश की बड़ी लीडर'
इस पर करीब एक करोड़ पर खर्च होंगे और करीब डेढ़ करोड़ रुपए की इनकम की उम्मीद है. उपसभापति सुल्ताना बी, नगर परिषद आयुक्त प्रभु लाल भाबोर सहित परिषद के तमाम अधिकारी और कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे.
स्टेडियम में तब्दील होगा कुशलबाग मैदान-
कुशलबाग मैदान को नया लुक दिया जाएगाl ग्राउंड लेवल कार्य करने के साथ नई चारदीवारी बनाई जाएगी और करीब 1 हजार लोगों के लिए इसे स्टेडियम का रूप दिया जाएगा. इस पर करीब 1 करोड़ 5 लाख 700 हजार खर्च होंगे.
3 नए मार्केट-
बजट प्रावधान के अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड, रतलाम रोड और अंबा माता मार्केट में वाणिज्य कॉन्प्लेक्स के निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है. इन नए मार्केट से परमानेंट इनकम बढ़ेगी. साथ ही डायलॉब माही सरोवर विस्तार योजना में वेबसाइट आरक्षित पर कांपलेक्स बनाने की योजना प्रस्तावित है.
पढ़ेंः अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर, बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
विपक्ष का भी मिला पूरा सहयोग-
बैठक के दौरान महाराजा जगमाल सिंह की प्रतिमा के पीछे अंडर ग्राउंड पार्किंग और व्यावसायिक कांपलेक्स के प्रस्ताव पर विपक्षी भाजपा के पार्षद ओम पालीवाल और महावीर बोहरा आदि ने नामकरण को लेकर आशंका जताई है. जिस पर त्रिवेदी ने कहा कि दीनदयाल सभागार के लिए कांपलेक्स में प्रावधान रहेगा.
इसके साथ ही सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी सदस्यों ने बजट को मेज थपथपा कर पारित कर दिया है. सभापति ने बताया कि बजट में विकास के साथ-साथ नगर परिषद की स्थाई आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है, ताकि बाद में भी विकास के लिए फंड की कमी नहीं रहे.